टैंकर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति घायल

टैंकर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति घायल

शाहजहांपुर। थाना चौक कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स बैरियर के आगे गर्रापुल के पास टैंकर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक टैंकर को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है।

क्षेत्र के बरेली मोड़ स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी ओमकांत दीक्षित कांट क्षेत्र के गांव जसनपुर के प्राइमरी विद्याालय में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं और मूल रूप से वह जलालाबाद के गांव गुरूगवां के रहने वाले हैं। शुक्रवार की सुबह ओमकांत दीक्षित बाइक से अपनी 42 वर्षीय पत्नी रेखा दीक्षित को लेकर थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में मां जालिपा देवी मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। इसी बीच सुबह करीब 9ः30 बजे नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स बैरियर के आगे गर्रापुल के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे रेखा दीक्षित बाइक से नीचे गिरकर टैंकर के पहिये के नीचे आ गईं और ओमकांत दीक्षित बाइक समेत दूर जा गिरे। इस हादसे में रेखा दीक्षित गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि ओमकांत को मामूली चोटें आईं। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ओमकांत और उनकी पत्नी रेखा को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने रेखा की गंभीर हालत देखकर उन्हें बरेली के लिये रेफर कर दिया। बरेली ले जाते समय रेखा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। रोते बिलखते ओमकांत पत्नी का शव लेकर बापस जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। रेखा के दो बच्चों में बड़ी बेटी अंजलि स्नातक कर रही है और छोटा बेटा वैभव कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा है। रेखा की मौत पर बेटी अंजलि के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं, ओमकांत बदहवास है। रेखा की असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

epmty
epmty
Top