बाइक टक्कर विवाद-दो दोस्तों की चाकू घोंपकर हत्या

नई दिल्ली। दो बाइकों के बीच हुई टक्कर को लेकर हुए विवाद में दो युवकों ने चाकू से गोदकर दो दोस्तों की हत्या कर दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया। इनमें से नाबालिग निकले एक आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
दरअसल राजधानी के पश्चिम विहार वेस्ट के शिवराम पार्क में रहने वाला 22 वर्षीय रोहित इलाके में ही रहने वाले अपने दोस्त घनश्याम के साथ बाइक पर सवार होकर सोमवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। लगभग अर्धरात्रि के समय जब दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे तो घर से थोड़ी ही दूरी पर गलत दिशा से आ रही बाइक उनकी स्कूटी से आकर भिड गई। रोहित और घनश्याम ने जब इसका विरोध किया तो टक्कर मारने वाले बाइक सवार दोनों युवक उनके साथ मारपीट करने लगे।

मारपीट के बाद दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर मौके से भाग निकले। मारपीट का शिकार हुए रोहित और घनश्याम ने स्कूटी से बाइक सवारों का पीछा किया। कुछ दूर जाने पर बाइक सवार दोनों युवक एक गली में जाकर रुक गए। गली में आरोपियों की बाइक गली में टेढ़ी खड़ी हुई थी, जिससे रोहित की स्कूटी उनकी बाइक से जा भिड़ी। रोहित के विरोध करने पर आरोपियों ने उस पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद दोनों युवक उसके दोस्त घनश्याम पर बुरी तरह से टूट पड़े। उन्होंने पहले घनश्याम का गला रेता और फिर ताबड़तोड़ चाकू से लगभग 30 वार किए। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। यह सारी वारदात करीब 15 मिनट तक चली, जो गली में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को संजय गांधी स्मारक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद पश्चिम विहार वेस्ट और स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक का नंबर हासिल किया। जांच के दौरान मालूम हुआ कि बाइक किसी महिला के नाम पर खरीदी गई थी और पता बकरोला का था। पुलिस छानबीन के लिए बकरोला गई तो वहां से बाइक मालिक का वर्तमान पता हासिल हो गया। इसके बाद पुलिस ने वर्तमान पते पर पहुंचकर प्रदीप और एक नाबालिक को दबोच लिया। दोनों आरोपी घटना के बाद घर में सो रहे थे।

बाइक आरोपी प्रदीप की मां के नाम पर दर्ज थी। दोनों आरोपी इतने शातिर निकले कि प्रदीप और नाबालिक ने खून से सने अपने कपड़े धोने के लिए वाशिंग मशीन में डाल दिए थे। फिर हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को घर के पास नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने बाइक, खून से सने कपड़े और हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि प्रदीप ने यह चाकू नांगलोई इलाके से लगभग 15 दिन पहले ही खरीदा था। प्रदीप का इलाके में किसी से झगड़ा हो गया था। इसके बाद से वह अपने साथ चाकू रखकर चलने लगा था।



