बड़ी सफलता- पुलिस ने हथियारों और गोला-बारूद के साथ किये 2 गिरफ्तार

बड़ी सफलता- पुलिस ने हथियारों और गोला-बारूद के साथ किये 2 गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सोमवार को पुलिस ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े समूह रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के दो स्थानीय आतंकियों को गिरफ्तार किया और इनके पास से 15 पिस्तौल, 30 मैगजीन, 300 गोलियां और एक साइलेंसर भी बरामद की।

कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने आज सुबह हुई गिरफ्तारी तथा हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी को पुलिस के लिए एक 'बड़ी सफलता' बताया।

पुलिस ने कहा कि जब्त किए गए छोटे हथियार गिरफ्तार आंतकवादियों के पाकिस्तान स्थित आकाओं द्वारा भेजे गए थे और श्रीनगर शहर में नागरिकों एवं सुरक्षा कर्मियों की हत्याओं के लिए इस्तेमाल किए जाने थे। ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि श्रीनगर के चानापोरा में एक घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान टीआरएफ के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने दोनों की पहचान चानपोरा के खान कॉलोनी निवासी आमिर मुश्ताक गनई उर्फ ​​मुसा और चानपोरा के ही बुटपोरा के अजलान अल्ताफ भट के रूप में की है। पुलिस ने कहा कि उनके पास से 15 पिस्तौल, 30 मैगजीन, 300 गोलियां और एक साइलेंसर सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया गया।

चानपोरा थाना में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि ये हथियार लश्कर/टीआरएफ के पाकिस्तान स्थित आकाओं द्वारा भेजे गए थे।

श्रीनगर पुलिस ने एक बयान में कहा, "इन हथियारों का इस्तेमाल श्रीनगर शहर में नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों की हत्याओं को लक्षित करने के लिए किया जाना था। गिरफ्तार किए गए दोनों को इन पिस्तौलों को श्रीनगर में अन्य आतंकवादियों को वितरित करना था। मामले की आगे की जांच पूरी साजिश का पता लगाने के लिए जोरों पर है।"

इस बीच, एक संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा जिले में संयुक्त बलों द्वारा एक ओवरग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आज कहा कि पुलिस व सेना के 28 आरआर ने रंग वार्नो लोलाब निवासी मुजफ्फर अहमद खान को गिरफ्तार कर लिया।

वार्ता

epmty
epmty
Top