पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता- आरोपियों को दबोचकर पकड़ा 6 करोड़ का गांजा

पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता- आरोपियों को दबोचकर पकड़ा 6 करोड़ का गांजा

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में डलमऊ इलाके में पुलिस ने करीब छह कुंतल गांजा बरामद करने के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। बरामद किये गये गांजे की कीमत छह करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने अरेस्ट किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल की सींखचों के पीछे डाल दिया है।

थाना डलमऊ थानाक्षेत्र पुलिस ने उड़ीसा से तस्करी कर पंजाब ले जाये जा रहे करीब छह कुंतल अवैध गांजे की खेप को बरामद किया है। गांजे की कीमत छह करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस टीम ने खुफिया सूत्रों से मिली सूचना पर दिनगंज मोड़ के पास एक डीसीएम वाहन की चौकिंग के दौरान 116 बंडल अवैध गांजा और अवैध हथियार बरामद किये हैं। पुलिस ने तस्करी में शामिल लुधियाना निवासी रघुनाथ गोसाईं और संतोष राठौर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह उडीसा से कम दरों पर गांजा लाकर पंजाब जाकर बेचते हैं।

गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम में थाना डालमऊ पुलिस, एसओजी टीम और सर्विलांस टीम मौजूद रही। पुलिस की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने आलोक प्रियदर्शी ने गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम को 25 हज़ार रुपये का इनाम दिया है।

epmty
epmty
Top