बड़ा गुडवर्क- तस्करों को अरेस्ट कर बरामद की 5 करोड़ की चरस

बड़ा गुडवर्क- तस्करों को अरेस्ट कर बरामद की 5 करोड़ की चरस

इटावा। एसएसपी संजय कुमार के निर्देशन में क्राइम ब्रांच और जसवंतनगर पुलिस ने संयुक्त रूप से दो अंतर्जनपदीय चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 05 करोड़ की 37 किलो चरस बरामद की है। गिरफ्तार के लिए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चरस की तस्करी करने वाले दो अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को इटावा पुलिस ने गिरफ्तार किया गया । उनके कब्जे से 05 करोड़ कीमत का करीब 37 किलोग्राम अवैध चरस ,01 ब्रेजा कार,04 मोबाइल, 01 पैनकार्ड, 01 आधार कार्ड बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत इटावा में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में एसओजी/सर्विलान्स एवं थाना जसवन्तनगर पुलिस ने थाना जसवन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत बार्डर पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान एक ब्रेजा कार आती दिखायी दी जिसे पुलिस टीम के रूकने का इशारा किया गया तो चालक ने गाड़ी को भगाने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए 02 व्यक्तियों को ब्रेजा कार सहित इटावा- मैनपुरी बार्डर पर जौनई चौकी के पास से गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये लोगो से नाम पता पूछते हुये कार की तलाशी ली गयी तो आरोपी अभिलाष के कब्जे 01 तमन्चा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुए एवं कार की डिग्गी के अन्दर 01 लोहे के बॉक्स के अन्दर से 72 पैकेट अवैध चरस बरामद की गयी, जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने बताया गया कि हम लोग नेपाल काठमाण्डू से चरस को खरीदकर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान राज्यों में तस्करी करके धन लाभ अर्जित करते हैं ।

इस मामले में जसवंतनगर पुलिस थाने में धारा 8/20 एनवीपीएस एक्ट व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । पुलिस ने अभिलाष सिंह पुत्र तेजवीर सिंह निवासी ग्राम करारी थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर हाल निवास न्यू डिफेन्स सिटी सजारी थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर और राहुल कुशवाहा पुत्र बनवारी लाल कुशवाहा निवासी रूमा थाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार किया है।

मादक पदार्थ समेत तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने 25,000 रूपये से पुरस्कृत किया है।

epmty
epmty
Top