UP पुलिस के बड़े गुडवर्क- 25 आरोपी अरेस्ट- 4 को मिली यह सजा

UP पुलिस के बड़े गुडवर्क- 25 आरोपी अरेस्ट- 4 को मिली यह सजा
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल के नेतृत्व एवं एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार की अगुवाई में बुलन्दशहर, शाहजहांपुर, बस्ती, आगरा, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, बाराबंकी और बिजनौर पुलिस ने 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा मानीटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप न्यायलय द्वारा जनपद फिरोजाबाद में एक अपराधी और जनपद सीतापुर में तीन अपराधियों को सजा सुनाई गई है।

1. जनपद बुलन्दशहर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 05.12.2021 को पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गाड़ियों पर फायरिंग की घटना में अभिसूचना के आधर पर स्वाट टीम व थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मुकदमे में संलिप्त 25000-25000 रुपये के पुरस्कार घोषित 03 शार्प शूटर्स- नितीश भाटी उर्फ धोनी, आसिफ उर्फ आशीष उर्फ बंसल व दीपक नागर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 अवैध पिस्टल, 11 कारतूस व 01 स्विफ्ट कार बरामद की है।

2. यूपी एसटीएफ लखनऊ तथा शाहजहांपुर पुलिस द्वारा हरियाणा, दिल्ली, पंजाब व पश्चिम उत्तरप्रदेश के जनपदों में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 3 शातिर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम हनीफ, रामकुमार व बबलू सोनकर बताया है।

पुलिस ने उनके कब्जे से 17 किलो 500 ग्राम चरस अंतरराष्ट्रीय मूल्य 50 लाख रुपये बरामद किया गया है।

3. जनपद बस्ती के थाना लालगंज पुलिस की शातिर अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में हत्या के मुकदमे में वांछित अपराधी सूरज गोस्वामी निवासी ग्राम जमालपुर को गोली लगने से घायल होकर उसके साथी विकास निवासी कुदरहा के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसी दौरान पुलिस ने उनके पास से 2 तमन्चा व कारतूस बरामद किये गये हैं।

4. जनपद आगरा के थाना पुलिस की शातिर अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में अभियुक्त शाहरुख निवासी बंगला थाना ताजगंज आगरा को गोली लगने से घायल होकर उसके साथी अरुण वशिष्ठ निवासी बाग रायपुर थाना सदर आगरा के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण पर लूट, हत्या का प्रयास आदि के करीब 1 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस ने अभियुक्तगण के कब्जे से 1 पिस्टल देसी, 1 तमंचा, कारतूस व 1 बाइक बरामद की है।

5. जनपद आगरा के थाना एत्मादपुर पुलिस की शातिर अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में अभियुक्तगण अलीशेर निवासी मनटोला थाना मंटोला आगरा को गोली लगने से घायल होकर उसके साथी फरमान निवासी मोहल्ला पक्की सराय थाना ताजगंज आगरा के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण पर लूट, चोरी, गैंगस्टर आदि के 7 अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस ने अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमंचा, कारतूस व 1 बाइक बरामद की है।

6. जनपद अलीगढ़ के थाना इगलास पुलिस द्वारा बेसवा चौराहे के पास से शातिर मादक पदार्थ तस्कर योगेन्द्र उर्फ गोली निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना इगलास जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 30 किलोग्राम अवैध गाँजा व 1 थ्रीव्हीलर बरामद किया है।

7. जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मेरठ, मुजफ्फरनगर, लखनऊ में की गयी लूट की घटनाओं का अनावरण करते हुए एटूजेड टी पाईन्ट के पास से 5 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम इकराम, तुषार, वैभव उर्फ सुभाष, बब्बू उर्फ बाबू मलिक व साजिद बताया है। पुलिस ने अभियुक्तगण के कब्जे से तीन लूटों से संबंधित 79800 रूपये नकद, 1 बलैनो कार घटना में प्रयुक्त, 01 स्कूटी बिना नम्बर घटना में प्रयुक्त व 5 घडियां नकली राडो की बरामद की है।

8. जनपद सहारनपुर के थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर भाऊपुर पुलिया के पास से अवैध नशे के कारोबार में लिप्त 03 शातिर मादक पदार्थ तस्करों को अरेस्ट किया है। आरोपियो के नाम बिलाल निवासी खानपुर गुर्जर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर, रोहित सैनी निवासी मुबारिकपुर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर व रजत निवासी सुल्तानपुर थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर है। अभियुक्तगण के कब्जे से 48 बोरे अवैध डोडा पोस्त अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ रूपये), 399 बोरे प्लास्टिक चाउमीन, 1 तमन्चा, कारतूस व 02 नाजायज चाकू बरामद किया गया है।

9. जनपद मेरठ के थाना जानी पुलिस व सर्विलांस व की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 घण्टे में पेट्रोलपम्प कर्मियों से हुई 3,83,500 की लूट का सफल अनावरण करते हुए 5 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के नाम आकाश, अंकुर, अंकित उर्फ राघव, दीपक व आशीष है। पुलिस ने अभियुक्तगण के कब्जे से 03 लाख 83 हजार 500 रुपये तथा लूटी गयी मोटरसाईकिल स्पलेण्डर, 1 घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 1 तमंचा, कारतूस व 6 मोबाइल बरामद किये हैं।

10. जनपद बाराबंकी के थाना देवा व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी के मुकदमे में वांछित व 18000/- के इनामिया अभियुक्त गुफरान निवासी मोहल्ला इस्लामबाग पुराना थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर को टीकापुर मोड़ कल्याणी नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। इसी दौरान पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

11. जनपद बिजनौर के थाना नगीना देहात पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर जोगीरम्पुरी के पास निर्माणाधीन मकान में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 1 अभियुक्त नसीम उर्फ लंबू निवासी मोहल्ला रहीमुल्लाह कॉलोनी थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 04 तमंचे, 14 अर्धनिर्मित तमंचे, कारतूस व बड़ी संख्या में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।

12. जनपद सीतापुर के थाना कमलापुर पर दर्ज वर्ष 2017 के दहेज हत्या के मुकदमे में मानीटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप 3 अभियुक्तगण राम बहादुर, राम सागर व चन्द्रपती निवासीगण बल्लई थाना कमलापुर जनपद सीतापुर को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट न्यू सीतापुर द्वारा राम बहादुर व चन्द्रपती को अन्तर्गत धारा 498ए भादवि व 4 डीपी एक्ट में 02 वर्ष सश्रम कारावास तथा 7000/- रुपये का अर्थदण्ड व अभियुक्त राम सागर को धारा 498ए/304बी भादवि, 4 डीपी एक्ट में 10 वर्ष सश्रम कारावास व 7000/- अर्थदंड की सजा सुनायी गयी है।

13. जनपद फिरोजाबाद के थाना नारखी पर दर्ज वर्ष 2020 के नाबालिग से दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के मुकदमे में थाना नारखी पुलिस एवं मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप अभियुक्त सूरज को विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट द्वारा दोषी मानते हुए 20 वर्ष के कारावास एवं 30000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top