नकल माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई- बुलडोजर से पांच भवन ध्वस्त

नकल माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई- बुलडोजर से पांच भवन ध्वस्त

देहरादून। उत्तराखंड में हुए पेपर लीक मामले में जेल में बंद नकल माफिया के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अभी तक उसके 5 भवनों को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया है। आज ध्वस्त किए गए तीन मकान सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करके बनाए गए थे। प्रशासन ने इन्हें खाली करने के आदेश भी जारी किए थे।

शनिवार को पुलिस और प्रशासन की ओर से राज्य सेवा चयन आयोग की परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में जेल में बंद नकल माफिया हाकम सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। बाबा के बुलडोजर की सहायता से हाकम सिंह के तीन मकानों को आज ध्वस्त करा दिया गया है। अभी तक गैंगस्टर नकल माफिया के 5 मकान जमींदोज किए जा चुके हैं। प्रशासन की ओर से आज की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए प्रशासन की ओर से पहले दिन ही होमवर्क पूरा कर लिया गया था।

आज बुलडोजर की सहायता से जमींदोज किए गए तीनों मकान नकल माफिया ने सरकारी भूमि पर कब्जा करते हुए बनाए थे। हालांकि प्रशासन की ओर से इन्हें खाली करने का आदेश भी दिया गया था लेकिन चेतावनी के बाद जब यह भवन खाली नहीं किए गए तो प्रशासन की ओर से आज नकल माफिया के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय है कि इसी महीने की 4 अक्टूबर को भी प्रशासन के गोविंद वन्य जीव विहार ने वन विभाग की भूमि पर नकल माफिया द्वारा बनाए गए दो रेसोर्ट जमींदोज कर दिए थे।

epmty
epmty
Top