बोली पीड़िता- सुनो मंत्री जी- मुआवजा नहीं, हत्यारोपियों की फांसी चाहिए

बोली पीड़िता- सुनो मंत्री जी- मुआवजा नहीं, हत्यारोपियों की फांसी चाहिए
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। मृतक बालक की मां ने केन्द्रीय राज्य मंत्री डाॅ. संजीव बालियान से कहा कि मंत्री जी, हमें मुआवजा नहीं चाहिए। हमें उन हत्यारोपियों को फांसी चाहिए, जिन्होंने हमारे लाल को हमेशा के लिए हमसे छीन लिया है। यह सुनकर मंत्री भी भावुक हो गये। उन्होंने पुलिस को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव जसौला में कक्षा चार में पढ़ने वाले 9 वर्षीय बच्चे की गला घोटकर हत्या कर दी गई थी। उसका शव घर से सौ कदमों की दूरी से बरामद हुआ। आज केन्द्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान जसौला पहुंचे और पीड़ित परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। जब उन्हें आर्थिक मदद दिलाने की मांग की गई, तो परिजन फफक-फफक कर रोने लगे। उन्होंने मंत्री संजीव बालियान से कहा कि मंत्री जी, हमे मुआवजा नहीं चाहिए। हमारी किसी से रंजिश नहीं थी। इसके बाद भी हमारे मासूम पुत्र की हत्या कर दी गई। मृतक की मां ने कहा कि हमें कोई मुआवजा नहीं चाहिए, हमें तो सिर्फ उन लोगों को फांसी चाहिए, जिन्होंने हमारे जिगर के टुकड़े को हमसे हमेशा के लिए छीन लिया है। यह सुनकर केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान भी भावुक हो गये। उन्होंने इस मामले में एसएसपी अभिषेक यादव से फोन पर बात की और शीघ्र से शीघ्र हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए कहा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top