थानेदार अंशिका बोली- लड़कियां समस्या छुपाए नहीं, तुरंत करें शिकायत

थानेदार अंशिका बोली- लड़कियां समस्या छुपाए नहीं, तुरंत करें शिकायत

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को सशक्त करने की मुहिम जारी है और इसी कड़ी में जौनपुर में शुक्रवार को दसवीं की छात्रा अंशिका को महिला थाने का प्रभारी बनाया गया।


अंशिका ने पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी ली तथा महिला पुलिसकर्मियों के अवकाश व अन्य कार्य सम्पादित किये । अंशिका ने महिला थाने पर आए फरियादियों की शिकायत सुनते हुए उसके निस्तारण के लिये सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया ।


अंशिका ने कहा कि लड़कियां समस्या को छुपाए नही, बल्कि तुरन्त थाने पर शिकायत दर्ज कराएं । उत्तरप्रदेश पुलिस की डायल-112, वीमेन पावर लाइन 1090, ट्विटर सेवा , यू0पी0 काप ऐप की मद्द से शिकायत करें। लड़कियों को हमेशा अपराध का जवाब देना चाहिए। महिला हिंसा के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए। अक्सर लोग व लड़कियाँ अपने साथ हुए अपराध को छिपा लेती हैं। इससे अपराधी का मनोबल बढ़ता है।


अंशिका ने बताया कि वो आगे चलकर प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हैं। मौका मिला तो पुलिस विभाग में आकर जनता की सेवा करना चाहती है।



epmty
epmty
Top