भट्टा मालिक ने लाखों लूट कर भागते बदमाश को चटाई धूल

भट्टा मालिक ने लाखों लूट कर भागते बदमाश को चटाई धूल

बागपत। लूट या डकैती की वारदात में बदमाश हथियारों का इस्तेमाल कर संबंधित को आतंकित करते हुए लूटपाट करते हैं। लेकिन यदि हौंसले के साथ में हिम्मत भी दिखाई जाए तो निहत्था आदमी भी बदमाशों को धूल चाटने पर मजबूर कर देता है।

दिनदहाड़े 3 लाख रूपये की नकदी लूटकर भाग रहे बदमाशों का पीछा करते हुए लूट का शिकार हुए भट्टा मालिक ने एक बदमाश को हिम्मत और साहस का परिचय देते दबोच लिया। जबकि उसके दो अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने दबोचे गए बदमाश को अपने कब्जे में ले लिया है।

जनपद के कस्बा बड़ौत की पट्टी मेहर निवासी महेश गोयल रोजाना की तरह सवेरे लगभग 9 बजे गांव ढिकाना के पास ही स्थित अपने भट्टे पर जा रहे थे। ढिकाना-टयोढी मार्ग से होते हुए भट्टे पर जा रहे भट्टा मालिक महेश गोयल को रास्ते में टी पॉइंट पर मिले बाइक सवार बदमाशों ने रोक लिया और हथियारों से आतंकित कर उनसे 3 रूपये की नगदी लूटकर भाग लिये।

दिन-दहाडे और सरेराह हुई इस वारदात से भटटा कारोबारी एकबारगी तो बुरी तरह से घबरा गये। लेकिन बाद में हिम्मत से काम लेते हुए साहस के साथ भटटा कारोबारी ने अपनी कार से बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ दूर आगे जाकर भट्टा कारोबारी ने बदमाशों की बाइक में अपनी कार की टक्कर मार दी। इस हादसे में कार एक खाई में जाकर पलट गई और बदमाशों की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

इस दौरान कार की टक्कर लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दो बदमाश लोगों को आता देखकर मौके से फरार हो गए। भागदौड़ कर मौके पर पहुंचे लोगों ने मामले की जानकारी मिलते ही घायल पड़े बदमाश को दबोच लिया। इसी दौरान पुलिस भी घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की सहायता से भट्टा कारोबारी द्वारा दबोचे गए बदमाश को अपनी हिरासत में ले लिया। एसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। फरार हुए बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

epmty
epmty
Top