योगी सेवक बनना नहीं आया काम- कटवाना पड़ा 6000 का चालान

योगी सेवक बनना नहीं आया काम- कटवाना पड़ा 6000 का चालान

वाराणसी। परिवहन विभाग के नियमों के विपरीत नंबर प्लेट को भगवा रंग से पुतवाते हुए उस पर सफेद रंग के अक्षर और योगी सेवक लिखवा कर सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे बाइक सवार को पुलिस ने रोक लिया और उसके कागजातों की जांच पड़ताल की। बाइक की नंबर प्लेट नियमों के विपरीत मिलने पर पुलिस द्वारा भगवा रंग में रंगी नंबर प्लेट को उतरवाने के साथ-साथ योगी सेवक का 6000 रुपए का चालान काटकर उसके हाथ में थमा दिया।

दरअसल जनपद के भोजीपुर अर्दली बाजार मार्ग पर बाइक सवार अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। रास्ते में लोगों की नजर जब बाइक की नंबर प्लेट पर पड़ी तो वह हैरान रह गए। बाइक की नंबर प्लेट परिवहन विभाग के नियमों के विपरीत भगवा रंग में रंगी हुई थी और उसमें सफेद रंग के रजिस्ट्रेशन नंबर के बीच योगी सेवक लिखा हुआ था।

पीछे पीछे चल रहे किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस ने जैसे ही बाइक सवार अर्दली बाजार में पहुंचा तो पुलिस ने बाइक को रुकवा कर उसे चला रहे युवक से कागजात मांगे।

पुलिस ने बाइक की नंबर प्लेट को नियमों के विपरीत होना पाते हुए भगवा रंग की नंबर प्लेट उतरवाई और नियमों के उल्लंघन के आरोप में 6000 रुपए का चालान काटकर युवक के हाथ में थमा दिया। योगी सेवक का 6000 रुपए का चालान काटने को लेकर अब सोशल मीडिया पर लोग वीडियो शेयर करते हुए अपने कमेंट भी कर रहे हैं।

epmty
epmty
Top