सेना फंड के लिये मांगी भीख-PM को 420 का चेक, पुलिस के साथ झड़प

सेना फंड के लिये मांगी भीख-PM को 420 का चेक, पुलिस के साथ झड़प

लखनऊ। केंद्र सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की नौकरी के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर पड़े। आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्ती लेकर अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए कटोरा लेकर भीख भी मांगी। हजरतगंज में रोके जाने पर यूथ विंग के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हो गई।

रविवार को देश की अन्य विपक्षी पार्टियों की तरह आम आदमी पार्टी भी अग्निपथ योजना के विरोध में अपने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर सड़क पर उतर गई। अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए यूथ ब्रिगेड सदस्यों ने हाथ में कटोरा लेकर सड़क पर भीख भी मांगी। हजरतगंज में प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जब पुलिस द्वारा रोका गया तो उनकी पुलिस कर्मचारियों के साथ तीखी नोंकझोंक भी हो गई।

इस दौरान यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना ने कहा है कि देश की चौतरफा सुरक्षा कर रही सेना को फंड देने के लिए हमारी केंद्र सरकार के पास पैसा नहीं है। जबकि रोजाना डीजल पेट्रोल और रसोई गैस आदि के दाम बढाकर सरकार अपनी तिजौरियों को भर रही है। भारतीय जनता पार्टी इस योजना को लेकर रोजाना नई नई दलीले पब्लिक को बरगलाने के लिये दे रही है। इसलिए हम इस योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। अब हम लोगों से भीख मांगकर केंद्र सरकार को सेना के लिए फंड इकट्ठा कर देंगे।

प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की योजनाओं के खिलाफ नारेबाजी भी की। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अग्निपथ योजना के विरोध में 420 रूपये का चेक भेजने के लिए हाथ में लेकर अधिकारियों के पास पहुंचे थे। एलआईयू की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।

epmty
epmty
Top