हो जाइए सावधान! नशीली गोलियां बेचने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में रामसिंहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीली गोलियां सप्लाई करने के मामले में आज दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो हजार नशीली गोलियां बरामद हुई हैं।
थाना प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि कल देर रात को चक 22-एएस में बस अड्डा के पास मोटरसाइकिल पर संदिग्ध रूप से जा रहे दोनों युवकों को रोक कर पूछताछ की गई। इनके पास एक थैले में दो हजार नशीली गोलियां बरामद हुईं। पकड़े गए युवकों में सूर्यप्रकाश मेघवाल निवासी चक 01-डीजीएम थाना रामसिंहपुर और सुरेंद्र मेघवाल निवासी चक 8-जी चूनावढ़ हैं। इन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Next Story
epmty
epmty