फर्जी पासपोर्ट पर सफर करने वाला बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

लखनऊ। पश्चिम बंगाल से फर्जी पासपोर्ट बनवा कर दुबई की यात्रा करने वाले बांग्लादेशी नागरिक को लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया है। सीआईएसएफ ने गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक को लखनऊ की सरोजनी नगर पुलिस को सौंप दिया है।
गौरतलब है कि लखनऊ एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन के दौरान अफसरों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को रोक कर जब जांच की तो पता चला कि मोमिनुल इस्लाम नाम का यह व्यक्ति बांग्लादेश का रहने वाला है तथा इसने पश्चिम बंगाल से असितदास नाम रखते हुए अपना फर्जी पासपोर्ट बनवाया था।
इसके बाद उसने 8 अप्रैल को फर्जी पासपोर्ट के आधार पर शारजाह की यात्रा की थी। आज लखनऊ एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन अधिकारियों की चेकिंग के दौरान यह व्यक्ति पकड़ लिया गया। एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ ने मोमिनुल इस्लाम को पकड़कर लखनऊ की सरोजनी नगर पुलिस के हवाले कर दिया है।
Next Story
epmty
epmty