वर्दी में पुलिसकर्मी के रील बनाने पर एक्शन-वीडियो बनाने पर पाबंदी

लखनऊ। वर्दी में रील बनाने के शौकीन पुलिस कर्मियों के लिए अब एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। शासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अंतर्गत अब पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। नए नियमों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पुलिस कर्मियों के अब वर्दी पहन कर रील बनाने और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ-साथ आधिकारिक कागजों की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
दरअसल पुलिसकर्मियों में वर्दी पहन कर रील बनाने का शौक इतनी तेजी के साथ विकसित हो रहा है कि ड्यूटी के दौरान वर्दी पहन कर रील बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया जाता है। काम के समय में पुलिसकर्मियों के रील बनाने में व्यस्त हो जाने के चलते सरकारी कामकाज भी प्रभावित होता है।
महिला पुलिस कर्मियों द्वारा बनाई गई रील का संज्ञान लेते हुए आगरा कमिश्नरेट में पुलिस कमिश्नर द्वारा सोशल मीडिया पॉलिसी जारी करते हुए वर्दी में रील बनाने पर पाबंदी लगा दी गई है। नए नियमों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अब पुलिसकर्मी वर्दी पहनकर रील नहीं बना सकेंगे। इसके अलावा उस रेल को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ-साथ आधिकारिक कागजों की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर नहीं कर सकेंगे। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए नए दिशा निर्देशों के मुताबिक पुलिस कर्मियों को सोशल मीडिया पर पेज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर भी पाबंदी लगाई गई है। यानी उन्हें कुछ भी लिखने से पहले एक बार देखना होगा कि कहीं वह विवादित तो नहीं है।