कानून के शिकंजे में फंसा बाहुबली मुख्तार पेशी पर पहुंचा

कानून के शिकंजे में फंसा बाहुबली मुख्तार पेशी पर पहुंचा

मऊ। बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी अदालत के बुलावे के बाद आज पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश होने के लिए कचहरी पहुंचा है। अदालत ने मुख्तार अंसारी को शशरीर कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया था। एमपी एमएलए कोर्ट में आज बाहुबली की पेशी होनी है। गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामले में आरोप तय करने के लिए सुनवाई की तिथि 15 सितंबर निर्धारित की गई थी।

बृहस्पतिवार को फर्जी हथियार रखने के मामले में दर्ज मुकदमे के सिलसिले में बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी पुलिस के कड़े सुरक्षा पहरे में आज अदालत में पेशी के लिए पहुंचा है। फर्जी हथियार रखने के मामले में बाहुबली मुख्तार समेत चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत जनपद मऊ के दक्षिण टोला थाने में पिछले दिनों मुकदमा दर्ज किया गया था।

बाहुबली की सुरक्षा को देखते हुए मऊ स्थित कोर्ट के बाहर सीओ सिटी की अगुवाई में भारी पुलिस फोर्स तैनात है। जिसके चलते पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी निगाह रखी जा रही है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स को देखकर कचहरी में आए लोग भी अचंभित हो रहे हैं।

epmty
epmty
Top