बदायूं डबल मर्डर- स्क्रिप्ट से असंतुष्ट पिता की आत्मदाह की कोशिश

बदायूं डबल मर्डर- स्क्रिप्ट से असंतुष्ट पिता की आत्मदाह की कोशिश

बदायूं। दगाबाज पड़ोसी के हाथों अपने दो बच्चों को खोने वाले पिता के गले पुलिस की स्क्रिप्ट दूर तक भी नहीं उतर रही है। दो बच्चों के मर्डर के पीछे की कहानी अभी तक उजागर नहीं होने से आहत बच्चों के पिता ने आत्मदाह की कोशिश की। पड़ोसियों ने बड़ी मुश्किल से समझा बुझाकर उसे खुद को आग लगने से बचाया। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अफसरों ने पिता को निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

रविवार को घर के सामने नाई की दुकान करने वाले साजिद नाई के हाथों अपने दो बच्चों आयुष एवं आहान को खोने वाले पिता ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया है। हालांकि 2 दिन पहले ही पुलिस की स्क्रिप्ट से असंतुष्ट विनोद ने न्याय नहीं मिलने पर पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी दे दी थी। लेकिन पुलिस के अधिकारियों ने विनोद के इस अल्टीमेटम को केवल गीदड़ धमकी ही समझा। जिसके चलते रविवार को विनोद ने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी करके उसमें आग लगा दी, जिससे बाइक धूं धूं करके जल गई। इसके बाद विनोद गैरेज के भीतर खड़ी अपनी कार को भी आग लगाने के लिए निकालने लगा।

लेकिन मौके पर जमा हुए लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की। इसी बीच विनोद ने खुद को भी आग लगाने का प्रयास किया। परंतु मौके पर मौजूद लोगों ने विनोद को पकड़ लिया और समझा बुझाकर उसे घर के भीतर ले गए। सूचना मिलते ही सीओ सिटी आलोक मिश्रा और इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर ने विनोद को निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

उधर पुलिस की तीन गोली लगने से मारे जा चुके दो बच्चों के मुख्य हत्या आरोपी के मानसिक रोगी होने का अभी तक कहीं से कोई सुराग नहीं मिल सका है। साजिद नाई के पड़ोस में रहने वाले लोगों का दावा है कि साजिद दिमागी हालत से पूरी तरह से ठीक था। जबकि पुलिस ने साजिद को मानसिक रूप से विक्षिप्त करार देते हुए हत्या के पीछे बच्चों से नफरत होना कारण बताया था।





epmty
epmty
Top