बाबरी पुलिस ने इनामी लुटेरा को दबोचकर भेजा बडे़घर

बाबरी पुलिस ने इनामी लुटेरा को दबोचकर भेजा बडे़घर

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव की अगुवाई में बाबरी थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कसाना निरंतर अपराधियों पर अपना शिकंजा कसे हुए हैं। आज उन्होंने 25 हजार रूपये का इनामी अन्तर्जनपदीय वांछित लुटेरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे बड़ेघर भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार इनामी/फरार अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना बाबरी पुलिस द्वारा लूट में वांछित 25000/-रूपये का इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से लूट की नकदी से प्राप्त 3600/- रूपये बरामद किये हैं। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान अपना नाम साकिब पुत्र आरिफ निवासी ग्राम रतोल थाना खेकडा जनपद बागपत बताया है। थाना बाबरी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।

गौरतलब है कि दिनांक 29/30.09.2021 की रात्रि राव बाबू पुत्र इनाम खाँ निवासी ग्राम बन्तीखेड़ा थाना बाबरी जनपद शामली द्वारा उनके चचेरे भाई अहसास पुत्र अब्बास के घर में कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा घुसकर लूट की घटना कारित किये जाने के संबंध में थाना बाबरी पर लिखित तहरीर दाखिल की गई थी। दाखिल तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के 03 साथी मुन्ना, अफजाल व आरिफ को दिनांक 07/08.12.2021 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कसाना, कांस्टेबल मयन कुमार, अमित कुमार शामिल रहे।



epmty
epmty
Top