जिले में माहौल बिगाड़ने की कोशिश- सुरक्षा बल तैनात

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में होली का चंदा लेने को लेकर दो समुदायों के लोग आमने सामने आ गये और पथराव किया।
रविवार रात हुयी इस घटना में आरोप है कि एक समुदाय के लोगों ने मोहित और अरुण के साथ मारपीट के विरोध के करने पर दूसरे समुदाय के आरोपियों ने घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ की जिससे क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव हो गया। दोनों पक्षों की ओर से मारपीट और पथराव भी हुआ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में ब्रह्मपुरी पुलिस ने 41 लोगों के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला, छेड़छाड़ की गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना के बाद भाजपा समर्थकों ने थाने में कई घंटे तक नारेबाजी की।
स्थिति पर नजर रखने के लिये पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही है। इस घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर पीयूष कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे किसी अफवाह पर यकीन न करें। उन्होंने दावे के साथ कहा कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं लेकिन एहतियात के तौर पर क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
वार्ता