आरोपी को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस पर हुआ हमला- कई पुलिसकर्मी घायल

आरोपी को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस पर हुआ हमला- कई पुलिसकर्मी घायल

मेरठ। जनपद मेरठ की थाना दौराला पुलिस गोकशी के आरोपी को अरेस्ट करने के लिये उसके गांव पहुंची थी। इसी दौरान आरोपी के परिजनों एवं ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर आरोपी को छुड़ा लिया। हमले की सूचना पाकर कई थानों की फोर्स गांव में पहुंची। फोर्स ने गांव में फंसे पुलिसकर्मियों को निकाला और घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिये सीएचसी में एडमिट कराया है।

सोमवार को जनपद के थाना दौराला पुलिस गोकशी के आरोपी मुजम्मिर को गिरफ्तार करने के लिये गई थी। पुलिस के पहुंचने पर मुजम्मिर के परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस फोर्स पर लाठी-डंडों से हमला करते हुए पथराव कर दिया। इस दौरान आरोपियों की तरफ से कई राउंड फायरिंग भी की गई। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये और कई पुलिसकर्मी गोली लगने से बाल-बाल बच गये। ग्रामीणों व परिजनों ने पुलिस की गिरफ्त से आरोपी मुजम्मिर को छुड़ा लिया। पुलिसकर्मियों ने खुद को चारों तरफ से हमलावरों से घिरा देख अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही विभागीय अधिकारी सर्किय हो गये। इसी बीच कुछ पुलिसकर्मी किसी तरह से अपनी जान बचाकर मौके से भागकर थाने पहुंच गये। सूचना मिलने के कई घंटे बाद तक भी कोई अफसर मौके पर नहीं पहुंचा। वहां पर बाद में कई अन्य थानों की पुलिस फोर्स पहुंची। जिन्होंने वहां फंसे पुलिसकर्मियों को निकालकर घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिये दौराला सीएचसी में भर्ती कराया।

क्षेत्राधिकारी संजीव दीक्षित ने कहा है कि घायल पुलिसकर्मियों में सकौती चौकी इंचार्ज सुखबीर सिंह, मुख्य आरक्षी प्रवीण कुमार, जीप चालक आदेश, सुधीर एवं आकाश राणा शामिल हैं। पुलिस पर हमला करने वाले तमाम आरोपियों पर सख्त कार्रवाई कर उनको गिरफ्तार किया जायेगा और समस्त आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जायेगा।

epmty
epmty
Top