हेल्थ मिनिस्टर पर दिनदहाड़े हमला- फायरिंग में लगी गोली- हालत गंभीर

नई दिल्ली। गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे ओडिशा के सेहत मंत्री के ऊपर बदमाशों ने हमला बोल दिया। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए हेल्थ मिनिस्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर होना बताई जा रही है। दिनदहाड़े हेल्थ मिनिस्टर पर किए गए इस हमले से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

रविवार को ओडिशा के हेल्थ मिनिस्टर नब किशोर दास अपने सहयोगियों के साथ गाड़ी में सवार होकर ब्रजराजनगर में आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। झारसुगुड़ा जनपद के ब्रजराजनगर के पास पहुंचते ही अज्ञात बदमाशों ने स्वास्थ्य मंत्री पर हमला बोल दिया। इस दौरान की गई पांच राउंड फायरिंग में गोली लगने से हेल्थ मिनिस्टर घायल हो गए।
ब्रजराजनगर के गांधी चौक के समीप हुई इस वारदात के बाद पुलिस और प्रशासन में चौतरफा हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर हेल्थ मिनिस्टर को लेकर अस्पताल में पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर होना बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री पर जानलेवा हमले की यह घटना एक एएसआई द्वारा अंजाम दी गई है फायरिंग की इस ताबड़तोड़ घटना में हेल्थ मिनिस्टर के सीने में चार पांच गोलियां लगी हैं गंभीर हालत के चलते एअरलिफ्ट कर स्वास्थ्य मंत्री को भुवनेश्वर ले जाने की तैयारियां की जा रही है