भ्रष्टाचार पर प्रहार- घूसखोर दरोगा रिश्वत लेते किया गिरफ्तार- विभाग...

भ्रष्टाचार पर प्रहार- घूसखोर दरोगा रिश्वत लेते किया गिरफ्तार- विभाग...

मुजफ्फरनगर। एंटी करप्शन की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए भ्रष्टाचार के ऊपर करारा प्रहार किया है। विजिलेंस की टीम ने घूसखोर दरोगा को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया है।

मंगलवार को एंटी करप्शन की टीम की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाने पर तैनात घूसखोर सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र को गिरफ्तार किया है, जो पीड़ित से एक मुकदमे के सिलसिले में 10000 रुपए की रिश्वत ले रहा था।

पीड़ित द्वारा रिश्वतखोर दरोगा की शिकायत विजिलेंस टीम के पास की गई थी। विजिलेंस की टीम ने सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र को टारगेट करते हुए अपनी फील्डिंग सजाई और केमिकल लगे 10000 रुपए लेकर पीड़ित को रिश्वत मांग रहे दरोगा के पास भेजा।

आसपास में पहले से ही मौजूद एंटी करप्शन की टीम ने जैसे ही दरोगा को पीड़ित ने कैमिकल लगे 10000 दिए वैसे ही प्रकट हुई विजिलेंस की टीम ने रिश्वत ले रहे दरोगा को रंगे हाथ दबोच लिया।

विजिलेंस की टीम ने जब घूस लेने वाले दरोगा के हाथ धुलवाए तो वह रिश्वत में रंगे हुए होना पाए गए। गिरफ्तार किए गए दरोगा को विजिलेंस की टीम थाना सिविल लाइन लेकर पहुंची। जहां घूसखोर दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। भोपा सीओ देवव्रत ने भी विजिलेंस टीम द्वारा रिश्वतखोरी के मामले में सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।

epmty
epmty
Top