ATM कार्ड बदलकर नोट उड़ाने गैंग का पर्दाफाश- दो शातिर अरेस्ट

ATM कार्ड बदलकर नोट उड़ाने गैंग का पर्दाफाश- दो शातिर अरेस्ट
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। एटीएम बूथ पर जरूरत के लिए नकदी निकालने को पहुंचने वाले लोगों के कार्ड बदलकर बाद में उनके नोट उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पब्लिक के खातों से उड़ाई गई 20000 रुपए की नगदी, 7 एटीएम कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई है।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जानसठ राम आशीष यादव व थाना प्रभारी जानसठ सहायक पुलिस अधीक्षक भोसले विनायक गोपाल के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 सतपाल सिंह थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर, म0उ0नि0 सीमा रानी थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर, है0का0 मनोज कुमार थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर, का0 प्रदीप कुमार थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर, का0 मनीष कुमार थाना जानसठ, मुज़फ्फरनगर का0 कपिल कुमार थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर, का0अश्वनि कुमार थाना जानसठ, मुजफ्फनगर थाना जानसठ पुलिस द्वारा धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 सदस्यों प्रवीन पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम खांडाखेड़ी थाना नारनौद जनपद हिसार, हरियाणा एवं अमित पुत्र मुनीम निवासी इन्द्रा मार्केट नई अनाज मण्डी थाना नजफगढ़, नई दिल्ली को दौराने चैकिंग जटवाड़ा नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 20,000/- रुपये नगद, 07 एटीएम कार्ड तथा घटना में प्रय़ुक्त 01 कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top