एनकाउंटर में अतीक का फाइनेंसर अरेस्ट- भागते समय लगी गोली
प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड के मामले में शामिल बदमाशों की धर पकड़ करने में लगी पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के एक और विकेट को उखड़ते हुए मोस्ट वांटेड पचास हजार रुपए के इनामी नफीस बिरयानी को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। भागते समय बाएं पैर में गोली लगने से अतीक अहमद का फाइनेंसर जमीन पर गिर गया था। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर नफीस का एक साथी मौके से फरार हो गया है।
प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के एक और मोस्ट वांटेड नफीस बिरयानी को एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है 50000 रुपए का इनामी नफीस बिरयानी इट ऑन बिरयानी रेस्टोरेंट का संचालन करने के अलावा अतीक अहमद का फाइनेंसर भी था।
विख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के गुर्गे तकरीबन रोजाना शाम के वक्त नफीस की दुकान पर बिरयानी खाने के लिए पहुंचते थे। उमेश पाल की हत्या में शामिल शूटरों द्वारा इसी नफीस बिरयानी की करता कर का इस्तेमाल किया गया था। उसी समय से पुलिस नफीस की तलाश कर रही थी।
नफीस की गिरफ्तारी उस समय हुई जब प्रयागराज पुलिस देर रात प्रतापगढ़- प्रयागराज सीमा पर नवाबगंज में गस्त करते हुए चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक से संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया जो रूकने का इशारा करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाबी कार्यवाही में जब पुलिस ने गोली चलाई तो वह बाइक सवार के बाएं पैर में जाकर लग गई, जिससे बाइक सवार घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।
इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। आरोपी की पहचान मोहम्मद नफीस उर्फ नफीस बिरयानी के रूप में की गई है। पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया है कि फरार हुए बदमाश की तलाश में पुलिस द्वारा जंगल में कांबिंग की जा रही है। सभी बॉर्डर को अलर्ट मोड पर रखते हुए फरार बदमाश की तलाश शुरू कर दी गई है।