असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश,तीन गिरफ्तार

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए मौके से उसके तीन संचालको को आज गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार आदि बरामद किए।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से सूचना के आधार पर छोटा वंगशपुरा व बड़ा वंगशपुरा के बीच असलहा फैक्ट्री का संचालन करने वाले तीन अपराधी हरजीत,राजीव और संजय को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 18 निर्मित एवं अर्द्धनिर्मित तमंचे विभिन्न बोर, 06 जीवित कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण एवं पुर्जे आदि बरामद किए गये । गिरफ्तार बदमाशों में दो फर्रूखाबाद जबकि एक हरदोई जिले का रहने वाला है। तीनों आरोपियो को जेल भेज दिया गया है।
Next Story
epmty
epmty