असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश, 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार

बिजनौर। उत्तर प्रदेश में बिजनौर कोतवाली शहर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करते हुए चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से असलहा और उनके बनाने के उपकरण और अन्य सामान बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक धर्मबीर सिंह ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना पर कोतवाली शहर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह के नेतृत्च में क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार रात संयुक्त रुप से सूचना के आधार पर बैराज से धर्मनगरी को जाने वाले रास्ते के पास अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। मौके से फैक्ट्री संचालित करने वाले चार शातिर बदमाशों अमरोहा निवासी सतपाल,इतेन्द्र और बिजनौर निवासी सुहैल उर्फ सोनू और अतुल को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से आठ तमंचे 315 बोर, 202 जीवित कारतूस 315 बोर और शस्त्र बनाने के उपकरण एवं पुर्जे आदि बरामद किए गये।