क्राईम मेें उतरते ही मारा लंबा हाथ-परंतु पुलिस ने अब कर दिया ऐसा ईलाज

क्राईम मेें उतरते ही मारा लंबा हाथ-परंतु पुलिस ने अब कर दिया ऐसा ईलाज

हापुड़। अपराधों के माध्यम से अच्छी रकम इकटठा करने के लिये का्रईम क्षेत्र में कदम रखते ही 42 लाख की लूट को अंजाम देने वाले तकरीबन आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार पर उनके इरादोें पर पानी फेर दिया है। निजी बैंक के कलेक्शन एजेंटों को हथियारों की नोक पर लेते हुए अंजाम दी गई 42 लाख रुपए की घटना को नोसिखिये बदमाशों ने अंजाम दिया था। 4 दिन की भागदौड़ के बाद पुलिस ने एक नाबालिग समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार लूट की इस वारदात के खुलासे का दावा किया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से तकरीबन 91 प्रतिशत लूट की राशि बरामद कर ली गई है।

रविवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि 4 दिन पहले पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर बदमाशों ने कलेक्शन एजेंटों के साथ 42 लाख रुपए की लूट का मामला अंजाम दिया था। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास में लग गई थी। पुलिस ने 4 दिन के अथक परिश्रम के बाद मिली जानकारी के चलते पिलखुवा प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह की अगुवाई में गठित की गई टीम ने दतेडी गेट के पास भोजपुर रोड पर चेकिंग अभियान चलाते हुए विपिन उर्फ बॉबी पुत्र महिपाल निवासी ग्राम तलहेरा मढैया थाना भोजपुर गाजियाबाद, सागर पुत्र धर्मपाल निवासी कैला देहात थाना विजय नगर गाजियाबाद, प्रिंस पूर्व प्रदीप पुत्र महिपाल निवासी ग्राम तलहेरा मड़ैया, थाना भोजपुर गाजियाबाद, मोहित शर्मा पुत्र सुनील शर्मा निवासी न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी संजय नगर थाना कविनगर गाजियाबाद तथा एक बाल अपराधी को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो वह लुटेरे निकले। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर कलेक्शन एजेंटों से लूटी गई 42 लाख रूपये की रकम से 41 लाख 13 हजार रूपये की नकदी, 315 बोर का तमंचा एक और कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त अशोका लेलैंड गाड़ी, बिना नंबर की बाइक बरामद की।

बताया जा रहा है कि घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसीएस होम एवं एडीजी की ओर से 1-1 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई है। इस घटना का खुलासा करने वाली टीम में इंस्पेक्टर पिलखुवा मनीष प्रताप सिंह, एसओजी प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद पांडे, थाना कपूरपुर प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, एसओजी से सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह यादव, सब इंस्पेक्टर रविकांत गिरी, मनीष बालियान, मनीष चौहान थाना पिलखुवा, उप निरीक्षक राकेश मावी थाना कपूरपुर, एसओजी के हेड कांस्टेबल कुलवंत सिंह मलिक, सचिन उज्जवल, सोनू कुमार , अनुज राठी, मोहित शर्मा तथा थाना पिलखुवा के हेड कांस्टेबल विनय कुमार, विनीत के साथ साथ एसओजी के कांस्टेबल अंकित चौधरी, कुलदीप सिंह, थाना पिलखुवा के कांस्टेबल विनोद कुमार, मुकेश कुमार, परीक्षित व उदय कुमार मुख्य रूप से शामिल रहे।

epmty
epmty
Top