आधा दर्जन से अधिक सुनारों का करोड़ों का सोना लेकर कारीगर फरार

आधा दर्जन से अधिक सुनारों का करोड़ों का सोना लेकर कारीगर फरार

मेरठ। महानगर के आधा दर्जन से भी अधिक सुनारों को करोड़ों की चपत लगाकर बंगाली कारीगर उनका सोना लेकर फरार हो गया है। कारीगर के फरार होते ही सर्राफा कारोबारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। हद की बात तो इस मामले में यह रही कि पुलिस 6 दिनों तक इस घटना को अपने आला अधिकारियों से दबाये रखी। अदालत के आदेश पर अब पुलिस मुकदमा दर्ज कर फरार हुए कारीगर की खोजबीन में जुट गई है।

महानगर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के सर्राफा बाजार में पश्चिम बंगाल का रहने वाला कारीगर शेख नूरुद्दीन आभूषण बनाकर सर्राफा कारोबारियों को देता था। बाजार के अनेक सर्राफ सोना देकर बंगाली कारीगर से विभिन्न डिजाइन वाले जेवरात बनवाते थे।

सर्राफा बाजार के बड़े सर्राफा कारोबारी अनुज जैन ने बंगाली कारीगर को जेवरात बनाने के लिए सोना दिया हुआ था। इनके अलावा सात अन्य सुनारों ने भी अपना-अपना सोना बंगाली कारीगर को जेवरात बनाने के लिए दे रखा था। सर्राफा कारोबारियों से लिए गए सोने का वजन तकरीबन 2 किलो होना बताया जा रहा है। लेकिन जब कारीगर ने जेवरात कारोबारियों की दुकान पर नहीं पहुंचाए तो उन्होंने उसकी दुकान पर पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल करने की कोशिश की। लेकिन कारीगर की दुकान बंद मिली। इसके बाद तमाम स्थानों पर उसकी खोजबीन की गई लेकिन कहीं से भी कारीगर की जानकारी नहीं मिलने पर हतप्रभ रह गए सभी सर्राफा कारोबारियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने अनुज जैन की तहरीर पर 17 जनवरी को सोना लेकर फरार हुए बंगाली कारीगर के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया। लेकिन इस मामले को अपने आला अफसरों तक नहीं पहुंचाया। 6 दिनों तक पुलिस मामले को दबाए बैठी रही और कारोबारी थाने के चक्कर लगाते रहे। एसएसपी रोहित सजवान ने बताया है कि कारीगर ने बंगाल में पहुंचने के बाद अपना मोबाइल बंद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए कारीगर की तलाश कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top