घटना कारित करने के लिये निकले मुठभेड़ में वांछित आरोपियों को दबोचा

घटना कारित करने के लिये निकले मुठभेड़ में वांछित आरोपियों को दबोचा

शामली। एसपी अभिषेक कीअगुवाई में थाना बाबरी पुलिस द्वारा ग्राम बन्तीखेड़ा में हुई मुठभेड/लूट में वांछित 02 लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उन्हें जेल की सलाखों की हवा खिला दी है।

विदित हो कि दिनांक 01/02.07.2022 को थाना बाबरी एवं एसओजी की टीम के साथ 03 लुटेरो से मुठभेड हुई थी, जिसमें अभियुक्त बन्टी, जोगेन्द्र उर्फ जोगी, दीपक को गिरफ्तार किया गया था। जबकि गिरफ्तार अभियुक्त रिंकू और संजीत मौके से फरार होने में कामयाब रहे थे। जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना बाबरी निरन्तर प्रयासरत थी।

एसपी अभिषेक के आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में थाना बाबरी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम बन्तीखेडा में हुई मुठभेड में वांछित 02 अभियुक्तों को अवैध 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं 01 छुरा सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम रिंकू पुत्र नरम सिंह निवासी ग्राम योगेन्द्र नगर थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर, संजीत पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम इनामपुरा थाना मण्डावर जनपद बिजनौर बताया है।

पुलिस केा पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि साहब हम दोनों के साथ बन्टी ने मिलकर थाना ककरौली क्षेत्र के गांव ढांसरी मे दिनांक 06/07-05-22 की रात्रि मे एक मकान मे अलमारी से 03 जोडी सोने के कुन्डल तथा दूसरे मकान मे अलमारी से 03 जोडी सोने के कुन्डल चोरी कर ले गये थे। बन्टी बाहर खडा था। उन्होंने बताया कि हम दोनो घर के अनदर घूसे थे इसके अलावा जिला हापुड के थाना कपूर पुर के गांव कृपानगर उर्फ बीघेपुर से एक मकान के अन्दर से एक मोबाइल व एक जोडी कुन्डल दूसरे मकान से एक जोडी कुन्डल तीसरे मकान से एक मोबाइल फोन व चौथे मकान से एक जोडी कुन्डल व कुछ रुपये तथा गांव के पुजारी से कुछ रुपये छीन लिए थे। छीने गये मोबाइल हमने रास्ते मे खेतो मे फैक दिये थे तथा लूटे गये कुन्डलो को चलते फिरते लोगो को बेच दिया गया था एवं उनसे प्राप्त रुपयों को आपस मे बांट लिया था। जो हमसे खर्च हो गये है।

आरोपी रिंकु ने बताया कि साहब दिनांक 16.07.2022 को नहर के पास गांव सोन्टा की ओर जाने वाले रास्ते पर समय करीब 05.00 बजे सुबह हमारी पुलिस से फायरिंग हो गयी थी। जिसमें मेरा भाई बन्टी मौके पर पकडा गया था और मैं मौका देखकर भाग गया था इस तमन्चे से मैंने भी पुलिस के ऊपर फायर किया था जो आपने मुझसे बरामद किया है। आज घटना करने के लिए हम दोनों ही निकले थे कि आपने हमें पकड लिया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मुकेश दिनकर, हैड कांस्टेबल विजयवीर सिंह, कांस्टेबल शादाब, भागमल सिंह शामिल रहे।

epmty
epmty
Top