औवेसी पर हमला करने वाले आरोपियों को दबोचा- अवैध असलहा किया बरामद

औवेसी पर हमला करने वाले आरोपियों को दबोचा- अवैध असलहा किया बरामद

हापुड। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में थाना पिलखुवा पुलिस ने एएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को अल्प समय में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के कब्जे से घटना कारित करने में प्रयुक्त अवैध असलहा व कार बरामद करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि दिनांक 3 फरवरी 2022 को समय लगभग शाम 5ः30 बजे थाना पिलखुवा क्षेत्रान्तर्गत एएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के काफिल पर दो बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर व अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी के लिये टीमों का गठन किया गया। उक्त घटना के सम्बंध में थाना पिलखुवा पर मुकदमा अपराध संख्या 45/2022 धारा 307 आईपीसी व 7 आपराधिक कानून (संसोधन) अधिनियम पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त घटना में हापुड पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना कारित करने वाले दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फायरिंग करने में इस्तेमाल अवैध असलहा व कार बरामद की। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम सचिन पुत्र विनोद निवासी ग्राम दुरियाई थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर, शुभम पुत्र प्रमोद कुमार निवासी ग्राम सापला बेगमपुर थाना नकुड जनपद सहारनपुर बताया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बंध में थाना पिलखुवा पर अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना पिलखुवा के प्रभारी निरीक्षक अभिनव सिंह, उपनिरीक्षक शुभम चौधरी, हैड कांस्टेबल विनीत कुमार, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र, विनोद कुमार, गजेन्द्र शर्मा शामिल रहे।

epmty
epmty
Top