चिकित्सक का अपहरण कर 20 लाख की फिरौती मांगने वाले गिरफ्तार

चिकित्सक का अपहरण कर 20 लाख की फिरौती मांगने वाले गिरफ्तार

अलीगढ़। पुलिस ने चिकित्सक का अपहरण कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले पांच आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचे व कारतूस बरामद किये हैं। साथ ही चिकित्सक का वह मोबाइल भी बरामद किया है, जिससे आरोपियों ने फिरौती मांगी थी।


एसएसपी मुनिराज के निर्देशन में पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली। गौरतलब है कि विगत 20 जनवरी को डाॅ. शैलेन्द्र सिंह का अपहरण कर लिया गया था। चिकित्सक का अपहरण करने के बाद आरोपियों ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने इस मामले में कठिन परिश्रम करते हुए 31 जनवरी को चिकित्सक को सकुशल बरामद कर लिया था। पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश कर रही थी। थाना क्वारसी, थाना जवां पुलिस को आज सूचना मिली कि चिकित्सक का अपहरण करने वाले आरोपी एक स्थान पर मौजूद हैं। जानकारी मिलने के बाद दोनों थानों की पुलिस मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से पांचों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया और थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अनुज चौधरी उर्फ अन्नू, हिमांशु चौधरी उर्फ चीनी, मोहित चौधरी, अंकुर चौहान, अंकित शुक्ला बताये।


पुलिस ने उनके कब्जे से अपहरण में प्रयोग की गई स्विफ्ट कार, चिकित्सक का पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसैंस, तीन तमंचे, एक पौनिया, छह जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चिकित्सक का मोबाइल भी बरामद किया है। इसी मोबाइल से आरोपियों ने फिरौती मांगी थी। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ लिखापढ़ी कर उन्हें जेल भेज दिया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

epmty
epmty
Top