बिना पढ़े-लिखे डिग्री मार्कशीट बांटने वाला शातिर किया गिरफ्तार

बिना पढ़े-लिखे डिग्री मार्कशीट बांटने वाला शातिर किया गिरफ्तार

हापुड़। बगैर पढ़े लिखे ही युवाओं को विभिन्न शैक्षिक संस्थानों की फर्जी मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और डिग्री बांटने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से बड़ी मात्रा में विभिन्न यूनिवर्सिटी तथा शैक्षिक संस्थानों की फर्जी मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट तथा इन्हें बनाने का साजो सामान बरामद किया गया है।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर जालसाजी के खिलाफ अभियान चला रही एसओजी टीम एवं थाना हापुड़ पुलिस ने संयुक्त रूप से मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर बुलंदशहर रोड के करीब नगर में छापामार कार्यवाही करते हुए आशीष कुमार पुत्र विजेंद्र कुमार निवासी मोहल्ला प्रीत विहार थाना हापुड़ को गिरफ्तार किया है।


पुलिस को मौके से विभिन्न विश्वविद्यालयों की 106 फर्जी मार्कशीट, 6 फर्जी माइग्रेशन सर्टिफिकेट, 5500 रुपए की नगदी, एक मोबाइल फोन तथा फर्जी मार्कशीट बनाने के उपकरण बरामद हुए। पूछताछ किए जाने पर पता चला है कि पकड़ा गया शातिर विभिन्न विश्वविद्यालयों की फर्जी मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट बनाकर लोगों को मोटे पैसे देकर बेच देता था।

पुलिस अधीक्षक ने फर्जीवाड़े का खुलासा कर एक जालसाज को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल हापुड़ थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे, उपनिरीक्षक जसवंत सिंह, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार तथा एसओजी प्रभारी सब इंस्पेक्टर पारस मलिक, एसओजी उपनिरीक्षक राहुल कौशिक, एसओजी हेड कांस्टेबल सचिन त्यागी, एसओजी हेड कांस्टेबल सोनू कुमार, एसओजी हेड कांस्टेबल अंकित चौधरी तथा कांस्टेबल अमित कुमार की पीठ थपथपाई है।

epmty
epmty
Top