अरेस्ट कर 4 लूटेरों को भेजा कारागार- लूटी हुई रकम बरामद

अरेस्ट कर 4 लूटेरों को भेजा कारागार- लूटी हुई रकम बरामद
  • whatsapp
  • Telegram

गोरखपुर। एसपी दिनेश कुमार के निर्देशन में कैण्ट पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त करवाई कार्रवाई करते हुए 4 लुटेरों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई रकम बरामद कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

कैण्ट पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से सूचना के आधार पर वी पार्क के पास गोल्फ कोर्स रोड से चार शातिर बदमाशों अमन, दीपू अनुप और सागर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूट के एक लाख 94 हजार रूपये नगद, एक तमंचा , कारतूस और बुलेट मोटर साइकिल बरामद की गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने 12 जून को कैण्ट क्षेत्र में हुई लूट की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top