9 अन्तर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार कर बरामद किया लाखों का माल

9 अन्तर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार कर बरामद किया लाखों का माल

जालौन। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशन में कोतवाली डकोर पुलिस ने विशेष अभियान समहू (एसओजी) और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर नौ अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने यहां पत्रकारों को इस बारे मे जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि कोतवाली डकोर, एसओजी और सर्विलांस टीम को संयुक्त रूप से बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नौ अंतरराज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो पावर ग्रिड का कीमती सामान चुराकर उसे कम दामों में बेच देते थे। पुलिस ने इनके पास से चुराया गया पावर ग्रिड का 37 लाख का विद्युत सामान और एक ट्रक, एक कार तथा तमंचे बरामद किए हैं। जबकि छह आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गये जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 22 फरवरी को पश्चिम बंगाल के जनपद मालदा के गुदिया इंगलिया बाजार निवासी हबीबुर्रहमान पुत्र दाऊद अली ने डकोर कोतवाली में एक मुकदमा पंजीकृत कराया था, जिसमें उसने बताया था कि ग्राम टिमरों की साइड से पावर ग्रिड के पांच कंडक्टर ड्रम (विद्युत तार) चोरी हो गये, जिस पर पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी। साथ ही इस खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, क्षेत्राधिकारी उरई विजय आनंद के नेतृत्व में डकोर एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया था।

इस टीम ने कड़ी मशक्कत कर इस वारदात को अंजाम देने वाले भीम सिंह उर्फ चंदू पुत्र प्रहलाद निवासी ज्वालापुरी थाना मियांवाली नई दिल्ली, फारुख खान पुत्र बुद्ध सिंह निवासी ककरारी थाना अलवर राजस्थान, रामबाबू निषाद पुत्र रामभजन निषाद निवासी सावलगडेरा फतेहपुर, राजेंद्र साहू पुत्र कन्हैया साहू, शुक्ला खां पुत्र मोहर खान, जैकम खान पुत्र दीनू खान, अलीजान पुत्र शेर खान, शौकत खान पुत्र सुलेमान तथा शरीफ का पुत्र उमरदीन निवासीगण अलवर राजस्थान को खिरिया घाट की तरफ जाने वाली प्राइमरी स्कूल के पास से आज सुबह गिरफ्तार किया। वही मौके से शौकत खान पुत्र ममल खां, इमरान पुत्र इमरत निवासीगण अलवर राजस्थान राजेंद्र निषाद, छेदी निषाद निवासीगण फतेहपुर पूरन कबाड़ी तथा दो तीन अज्ञात लोग मौके से फरार हो गए।

epmty
epmty
Top