भारी वाहनों के साथ 3 अन्तर्राजीय वाहन चोर को अरेस्ट कर भेजा जेल

भारी वाहनों के साथ 3 अन्तर्राजीय वाहन चोर को अरेस्ट कर भेजा जेल

सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना मंडी पुलिस द्वारा व अभिसूचना विंग सहारनपुर द्वारा अन्तर्राजीय 03 वाहन चोर को मय पांच अदद मोटर साईकिल व 3 स्कूटी के व मोटरसाइकिल, स्कूटी के कटे हुए स्क्रैप के पार्ट्स व 03 फर्जी नम्बर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।

एसएसपी आकाश तोमर के आदेशानुसार थाना मंडी पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग व दबिश चिलकाना अड्डे से करीब 10 मीटर चिलकाना की ओर से अभियुक्तगण 1.अमसल पुत्र फुरकान निवासी ग्राम सिकरोड़ा थाना भगवानपुर उत्तराखण्ड से मोटरसाइकिल हीरो स्पलेण्डर चैसिस नंबर MBLHAW118LHFB0305 व इंजन नंबर HA11EVLHF93821 2.मौहम्मद अहमद पुत्र मौहम्मद फरहान निवासी मल्हीपुर थाना रामपुर मनिहारान सहारनपुर से एक स्कूटी एक्टिवा कम्पनी रंग सफेद, स्कूटी का इंजन नंबर JF50E77059041 व चैसिस नंबर ME4JF50ADJ7059027 व 3.अनस पुत्र इसरार निवासी मौहल्ला सिराजान थाना कुतुबशेर सहारनपुर से स्कूटी सिलवर कलर रजि0 नंबर UK 07 DJ-4882 इंजन नंबर JF50E88076801 तथा चैसिस नंबर ME4JF50BKJ8076778 के पकड़े जाना व अभियुक्तगण की निशादेही पर निर्माणाधीन न्यू हाईवे अम्बाला रोड़ 62 फुटा रोड़ से दाहिनी तरफ रजवाहे के किनारे पर पोपलर की टहनी व पत्तों के नीचे से मोटरसाइकिल व स्कूटी 1.स्पलेन्डर सिलवर कलर जिस पर UP11AY-6749 की नम्बर प्लेट लगी है इंजन नंबर HA10ERGHC08392 व चैसिस नंबर MBLHA10CGGHC08192 अंकित है 2. स्पलेन्डर सफेद रंग बिना नम्बर प्लेट इंजन नंबर HA10ERGHM86744 व चैसिस नंबर MBLHA10CGGHM32431 अंकित है 3.मोटरसाइकिल सिटी 100 रंग काला जिस पर UK17A-1632 की नम्बर प्लेट लगी है व इंजन नं0 DUZPGE05510 व चैसिस नंबर MD2A18AZ8GPE00044 अंकित है। जिस पर UP11BV-4201 की नम्बर प्लेट लगी है 4.मो0सा0 होण्डा साईन ड्रीम लाल रंग बिना नम्बर प्लेट चैचिस नंबर ME4JC583FL8007355 व इंजन नंबर JC58E1007286 5. स्कूटी एक्टिवा रंग सलेटी रजि0 नंबर UP11BU-5068 इंजन नंबर JF50E77059041 व चैसिस नंबर ME4JF50ADJ7059027 चोरी की बरामद होना तथा ढोलीखाल लोहानी सराय अनस की दुकान से कटी हुई मोटर साईकिलों का स्क्रैप पार्टस जिसमें तीन मोटरसाईकिल रिम, दो स्कूटी के टायर मय रिम, दो मोटरसाईकिल की सीट, एक स्कूटी की हैड लाईट, एक मोटरसाईकिल का मीटर पुराना, तीन अदद प्लसर मोटर साईकिल की फ्यूल की टंकी रंग एक नीला व दो काली बरामद कर मुकदमा अपराध संख्या 201/22 धारा 420/465/411/414 IPC बनाम अभि0 अमसल आदि उपरोक्त 03 नफर पंजीकृत किया गया।

epmty
epmty
Top