पुलिस व गांव वालों से नजर बचाकर जंगल में गोकशी कर रहा आरोपी अरेस्ट

पुलिस व गांव वालों से नजर बचाकर जंगल में गोकशी कर रहा आरोपी अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में सामान्य विधानसभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के बाद कानून व्यवस्था पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए अपराधियों की धर पकड़ कर रही रतनपुरी पुलिस ने जंगल में आंख बचाकर गोकशी कर रहे एक आरोपी व वांछित चल रहे एक गैंगस्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी देहात की अगुवाई में गोकशी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना रतनपुरी पुलिस को ग्राम नगला के जंगल में एक व्यक्ति द्वारा गोकशी किए जाने की जानकारी हाथ लगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना के निकट पर्यवेक्षण में वरिष्ठ उप निरीक्षक एवं थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों की एक टीम गठित की गई। पूरी तरह से गोपनीयता बरतते हुए पुलिस टीम थाना क्षेत्र के गांव नगला में कब्रिस्तान के समीप यूसुफ के खेत के पास जंगल में पहुंची। जहां गांव का ही आसिफ उर्फ ढोलू पुत्र इमरान पुलिस को गोकशी करता हुआ मिला। पुलिस ने रंगे हाथ गोकशी कर रहे आसिफ को दबोच लिया। आरोपी को लेकर पुलिस थाने आई जहां आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में लिखा पढ़ी की गई। बुधवार को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे एक अन्य आरोपी शाहरूख पुत्र हबीब निवासी ग्राम नगला को एक मस्कट के साथ गिरफ्तार करने के बाद उसके साथ आतिफ को भी जेल भेज दिया।

epmty
epmty
Top