मुठभेड़ में मारा गिरफ्तारी का चौका- खोली लूट- बरामद किये लाखों रूपये

मुठभेड़ में मारा गिरफ्तारी का चौका- खोली लूट- बरामद किये लाखों रूपये

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना सादाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पम्प मैनेजर के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 4 लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटे हुए 205000- कैश, घटना में प्रयुक्त दोनो मोटरसाईकिल (अपाचे व बुलेट मोटरसाइकिल) व अवैध-असलाह कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ लिखा-पढ़ी कर उन्हें जेल भेज दिया है।

ज्ञात हो कि दिनांक 28 जून 2021 को थाना क्षेत्र सादाबाद क्षेत्र के ग्राम कजरौठी के समीप देवीचरन पुत्र कन्हैयालाल निवासी ऊँचागांव जो पेट्रोल पम्प पर मैनेजर का काम करता है, के साथ मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमों का गठन कर घटना के अनावरण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में थाना सादाबाद पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में आज पेट्रोल पम्प मैनेजर के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 4 लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से लूटे गये 205000/- नगद व घटना में प्रयुक्त दोनो मोटरसाइकिल (सफेद रंग की अपाचे व काली रंग की बुलेट मोटरसाईकिल) व 04 अवैध तमंचे 315 बोर व 303 बोर, 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 303 बोर बरामद किये हैं। आरोपियों के नाम चेतन पुत्र किशन सिंह निवासी ग्राम बाद थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा, नटवर पुत्र राजू सिंह निवासी ग्राम बाद थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा, रामगोपाल उर्फ पप्पू दर्जी पुत्र सुक्की निवासी नगला संजा थाना बल्देव जनपद मथुरा, अजीत पुत्र खजान सिंह निवासी पलाहवत थाना सादाबाद जनपद हाथरस है। आरोपी रामगोपाल उर्फ पप्पू दर्जी थाना बल्देव जनपद मथुरा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है, जिसके विरुद्ध जनपद मथुरा व जनपद हाथरस, एटा आगरा के विभिन्न थानों पर लूट, चोरी, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओ में करीब तीन दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि आरोपी अजीत जो पेट्रोल पम्प मैनेजर के पास के ही गांव का रहने वाला है तथा उसको पता था कि मैनेजर तीन दिन के पैसे एक साथ लेकर कब, कैसे और कहा से जायेगा। उसके द्वारा ही रैकी कर लूट की पूरी योजना बनायी गई थी तथा उसने ही पूरी जानकारी अपने सहअभियुक्तों को दी थी। इसके उपरान्त घटना के दिन सहअभियुक्तांे द्वारा रास्ते में पेट्रोल पम्प मैनेजर का पीछा करते हुये सुनसान जगह पर लूट की घटना कारित की गयी थी।

गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में थाना सादाबार प्रभारी निरीक्षक डीके त्यागी सिसौदिया, एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रमोद शर्मा, उपनिरीक्षक रामपाल, मुन्नालाल, प्रदीप कुमार, हैड कांस्टेबल शीलेश कुमार, जवाहर लाल, कांस्टेबल सचिन कुमार, चेतन राजौरा, जोगेन्द्र सिंह, पंकज कुमार, धर्मेन्द्र, रिन्कू यादव शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

epmty
epmty
Top