SSP ने बड़े पैमाने पर किए दारोगाओं के तबादले-बदली थानों की सूरत
मथुरा। उत्तर प्रदेश में 18 विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के बाद विधान परिषद के मतदान का काम संपन्न हो जाने के बाद एसएसपी की ओर से पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर किए गए फेरबदल से हड़कंप मच गया है। तबादला एक्सप्रेस में बैठाकर एसएसपी ने 43 दारोगाओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेज दिया है।
रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर की ओर से चलाई तबादला एक्सप्रेस में बैठाकर दारोगाओं के कार्य क्षेत्र में बहुत बड़ा फेरबदल किया गया है। एक साथ किए गए 43 दारोगाओं के तबादलों से थाने एवं कोतवाली की शक्लो सूरत पूरी तरह से बदल गई है।
एसएसपी की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक चमन शर्मा चौकी प्रभारी कस्बा राया को चौकी प्रभारी डीग गेट थाना गोविंद नगर, विजय कुमार को चौकी प्रभारी जिला चिकित्सालय थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी भरतपुर गेट थाना कोतवाली, विजय कुमार चौकी प्रभारी भरतपुर गेट थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी जिला चिकित्सालय थाना कोतवाली, अजय अवाना चौकी प्रभारी बाजना थाना नौझील से रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी कृष्णा नगर थाना कोतवाली, मुनेंद्र पाल चौकी प्रभारी हाथिया थाना बरसाना को चौकी प्रभारी बिरला मंदिर थाना गोविंद नगर, योगेश नागर रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी कृष्णा नगर थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी सतोहा थाना हाईवे, प्रबल प्रताप चौकी प्रभारी मानागढ़ी थाना नौझील से चौकी प्रभारी सिविल लाइन सदर बाजार, रोहित यादव चौकी प्रभारी नियति थाना जैत से चौकी प्रभारी अड्डा थाना वृंदावन, मनोज कुमार चौकी प्रभारी अड्डा वृंदावन से चौकी प्रभारी रैपुरा जाट थाना फरह, रविंद्र बाबू एसएसआई गोवर्धन से रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी ओल थाना फरह, सतीश कुमार थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी कस्बा फरह, शैलेंद्र शर्मा चौकी प्रभारी बाद रिफाइनरी से चौकी प्रभारी आझाई थाना जैत, एसएसपी के रीडर अवनेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी बाद रिफायनरी, अमित कुमार चौकी प्रभारी लक्ष्मी नगर थाना जमुनापार से चौकी प्रभारी बाग बहादुर थाना कोतवाली, राघवेंद्र थाना जमुनापार से चौकी प्रभारी लक्ष्मी नगर थाना जमुनापार, ईश्वर सिंह चुनाव सेल से चौकी प्रभारी देवराह बाबा घाट थाना वृंदावन, उमेश शर्मा चौकी प्रभारी गोपाल बाग थाना कोसी से चौकी प्रभारी बाजना थाना नौहझील, शिव कुमार शर्मा वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना राया से चौकी प्रभारी कस्बा थाना राया, राजीव गौतम चौकी प्रभारी हनुमान तिराहा थाना बलदेव से चौकी प्रभारी हाथिया थाना बरसाना, धीरज यादव चौकी प्रभारी अनोडा थाना राया से चौकी प्रभारी हरनौल मोड़ थाना सुरीर, शिव वीर सिंह चौकी प्रभारी ओल थाना फरह से चौकी प्रभारी गोपाल बाग थाना कोसी, सुधीर सिंह चौकी प्रभारी बरौली थाना बलदेव से चौकी प्रभारी कस्बा थाना छाता, अर्जुन राठी चौकी प्रभारी गड़ी बरवारी थाना कोसी से चौकी प्रभारी विशंभरा थाना शेरगढ़, राहुल सिंह थाना बरसाना से चौकी प्रभारी गड़ी बरवारी थाना कोसी, जितेंद्र कुमार थाना जैत से चौकी प्रभारी जाजमपट्टी थाना मगोर्रा, अनुज नागर चौकी प्रभारी सतोहा थाना हाईवे से चौकी प्रभारी खानपुर थाना महावन, प्रेम किशोर चौकी प्रभारी सिविल लाइन सदर बाजार से चौकी प्रभारी बरौली थाना बलदेव, अमित यादव चौकी प्रभारी बिरला मंदिर थाना गोविंद नगर से चौकी प्रभारी अडीग थाना गोवर्धन, राकेश कुमार गिरी चौकी प्रभारी अडीग थाना गोवर्धन से चौकी प्रभारी हनुमान तिराहा थाना बलदेव, यश कुमार थाना बरसाने से चौकी प्रभारी मानागढ़ी थाना नौझील, संजीव कुमार चौकी प्रभारी बाग बहादुर थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी अनोडा थाना राया, अनुराग यादव पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी राया कट एक्सप्रेस वे थाना राया, सुधीर राठी चौकी प्रभारी खानपुर थाना महावन से पुलिस लाइन, दुष्यंत कौशिक चौकी प्रभारी कस्बा थाना छाता से पुलिस लाइन, राकेश कुमार चौकी प्रभारी हरनौल थाना सुरीर से पुलिस लाइन, शिवमंगल सिंह चौकी प्रभारी विशंभरा थाना शेरगढ़ से पुलिस लाइन, एसएसआई थाना सुरीर बदन सिंह को वाचक एस पी सिटी, सुंदर कसाना चौकी प्रभारी रायपुरा जाट थाना फरह को वाचक एस पी क्राइम,राजकुमार एसएसआई थाना सदर बाजार से वाचक एसएसपी ,मनोज भाटी एसएसआई छाता से पुलिस लाइन, प्रदीप कुमार सेंगर चौकी प्रभारी जाजमपट्टी थाना मगोर्रा से एसएसआई थाना गोवर्धन, नितिन तेवतिया चौकी प्रभारी देवराह बाबा घाट थाना वृंदावन से चौकी प्रभारी नियति थाना जैत बनाया है।