अधिकारी 36 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के त्यौंथर जनपद पंचायत के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (एपीओ) को लोकायुक्त पुलिस ने 36 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार जनपद पंचायत त्यौंथर के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी विजय त्रिपाठी को उमेश कुमार तिवारी से 36 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकडा गया। आरोपी अधिकारी ने गौशाला सामग्री के आठ लाख रुपए के बिल भुगतान के एवज में उमेश से 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। सौदा 36 हजार रुपए में तय होने के बाद उमेश आरोपी अधिकारी विजय त्रिपाठी को रिश्वत की रकम देने पहुंचा, तभी जनपद पंचायत परिसर के सामने से आरोपी अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
वार्ता