वन-डे में अंतिल का सिक्सर- अपराधी पहुंचे बडे़घर- किये 3 गुडवर्क

वन-डे में अंतिल का सिक्सर- अपराधी पहुंचे बडे़घर- किये 3 गुडवर्क

फतेहपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर फतेहपुर पुलिस एक्टिव नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने तीन गुडवर्क करते हुए वन-डे में आरोपियों की गिरफ्तारी का सिक्सर मारकर उन्हें बड़ेघर भेजने का काम किया है। आज पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसे निकालने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना ललौली पुलिस व थाना मलवां पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गये तमाम आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल की सींखचों के पीछे डाल दिया है।


पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर पैसा निकालने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार करन में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने उनके कब्जे से 13 अदद एटीएम कार्ड, 1030 रुपये नकद, तीन अदद मोबाइल, 1 तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस का पूछताछ में अपना नाम मुकेश कुमार यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी करबिगवां थाना नरवल जनपद कानपुर नगर, अरल सिंह उर्फ अटल सिंह पुत्र नन्द किशोर सिंह निवसी करबिगवां थाना नरवल जनपद कानपुर नगर, दीपक यादव पुत्र हरिशंकर यादव निवासी करबिगवां थाना नरवल जनपद कानपुर नगर, राजा सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गिरधारीपुर थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर बताया है। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायलय भेज दिया है।


थाना मलवां पुलिस ने रामविलास पुत्र शिवराज निवासी ग्राम वामनतारा थाना गाजीपुर द्वारा संचालित की जा रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए 1 शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 8 तमंचा 315 बोर, 2 तमंचा 12 बोर, 5 तमंचा अर्धनिर्मित 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 315 बोर, पंखी कोयले को जलाने व हवा देने के लिए, 2 तवा, 50 ब्लेड, 1 छेनी, रॉड सब्बल बनाने की 2 भट्ठी, कोयला खोदने का रॉड 1 अदद, 1 लोहे की कमानी, 3 लोहे की सुम्भी, 03 स्प्रिंग, 3 नोज लोहा, 5 पीतल के टुकड़े, सुहागा प्लास्टिक में बंधा हुआ, 1 छेनी, 50 ग्राम लोहे का तार, 1 लोहा कमानी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।


पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने प्रेसवार्ता में बताया कि थाना ललौली पुलिस व स्वाट टीम ने शिव प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र छत्रपाल निवासी ग्राम भोलापुर थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर द्वारा संचालित की जा रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए करते हुए शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से 4 तमंचा 315 बोर, 2 तमंचा 12 बोर, 1 तमंचा अर्धनिर्मित 315 बोर, 1 खोखा कारतूस 315 बोर, 1 खोखा 12 बोर, 1 लोहे का कटर, 1 पाना रिंच, 1 लोहे की एक रेती, 1 लोहे का वर्मा, 1 लोहे की वसूली, 1 लोहे की छेनी, 1 लोहे का स्प्रिंग कसने वाला पेंचकस, 1 लोहे का हथौड़ा, 3 लोहे की हथौड़ी, लोहे की रुखानी, लोहे की रॉड बैरल बनाने के लिए, 11 लोहे की स्प्रिंग, 4 लोहे की चद्दर कटी हुई बॉडी बनाने के लिए, लोहे की आरी, 1 लकड़ी का टुकड़ा एवं 1 किलोग्राम कोयला बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधी द्वारा अवैध तमंचा फैक्ट्री डाल कर जनपद फतेहपुर सहित आस-पास जनपदों मे भी अवैध शस्त्रांे की तस्करी की जाती रही है। अपराधी वर्ष 2009 मे हत्या के मामले थाना हुसैनगंज से जेल जा चुका है।

epmty
epmty
Top