गोपालगढ़ कांड के एक और आरोपी को सीबीआई को किया गया सुपुर्द

गोपालगढ़ कांड के एक और आरोपी को सीबीआई को किया गया सुपुर्द

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के गोपालगढ़ कस्बे में करीब ग्यारह साल पहले साम्प्रदायिक हिंसा के रूप में सामने आए गोपालगढ़ कांड के एक और आरोपी को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)सुपुर्द किया गया है।

पुलिस के अनुसार थाना गोपालगढ़ पुलिस की एक टीम की तरफ से की गई कार्यवाही के बाद फरार चल रहे आरोपी निहाल सिंह उर्फ नूट्टा (55) निवासी गोपालगढ़ को दस्तयाब किया गया और सीबीआई नई दिल्ली के उपनिरीक्षक देवेन्द्र मीणा को सपुर्द किया गया।

गौरतलब है कि 14 सितंबर 2011 को गोपालगढ में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद भड़के दंगे में दस लोगों की जान गई और 45 लोग घायल हुए थे, कई जगहों पर मकान-दुकान में तोडफ़ोड़ कर आग लगाई गई। मामले में पुलिस ने 26 एफआईआर दर्ज की थी। उल्लेखनीय है कि इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया और 64 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया गया। इनमें कई लोगों की जमानत हो चुकी है।

वार्ता

epmty
epmty
Top