अवैध संबंधों में की गई थी अंकित की हत्या- आलाकत्ल के साथ 6 अरेस्ट

अवैध संबंधों में की गई थी अंकित की हत्या- आलाकत्ल के साथ 6 अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के ग्राम जसौला में अंजाम दी गई अंकित की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी। आमतौर पर ज्यादातर समय घर से बाहर रहने वाले ड्राइवर की पत्नी के साथ अंकित के अवैध संबंध हो गए थे। पता चलने पर आरोपी ड्राइवर ने पत्नी को विश्वास में लेते हुए अपने घर बुलाया और आधा दर्जन लोगों के साथ मिलकर डंडे से पीट-पीटकर अंकित की हत्या कर दी।

बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर बुलाई गई प्रेस वार्ता में खतौली पुलिस द्वारा किए गए गुड वर्क की जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि इसी महीने की 8 जनवरी को खतौली थाना क्षेत्र के गांव जसौला में अंकित की बंधक बनाने के बाद मारपीट करके हत्या कर दी गई थी। घटना के संबंध में मृतक अंकित के पिता रणवीर सिंह की ओर से थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की अगवाई में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ रवि शंकर के निकट पर्यवेक्षण में खतौली कोतवाल मुकेश कुमार की अगवाई में गठित की गई टीम में शामिल उप निरीक्षक नरेश सिंह, हेड कांस्टेबल धनेश सिंह, कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल सोनू कसाना और कांस्टेबल किशोर कुमार ने सर्विलांस के अलावा अन्य संपर्कों के जरिए सुरागरसी करते हुए इस मामले में शामिल 6 लोगों का पता लगाया।

खतौली कोतवाल की अगवाई में मामले के खुलासे में लगी टीम ने बबलू पुत्र मंगत नि0 ग्राम जसौला थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर,

अमित कुमार पुत्र ओमपाल नि0 ग्राम जसौला थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर, गौरव कश्यप पुत्र जयप्रकाश नि0 ग्राम जसौला थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर, मिनाक्षी पत्नी सोनू सैनी नि0 ग्राम जसौला थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर, सोनू पुत्र स्व0 अमर सिहं नि0 ग्राम जसौला थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर, मंगत सिंह पुत्र जहारिया नि0 ग्राम जसौला थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा की गई प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्ता मिनाक्षी द्वारा बताया गया कि मेरे तथा मृतक अकिंत के मध्य अवैध सम्बन्ध थे। मेरा पति सोनू नशे का आदी है तथा अधिकतर बाहर रहकर ट्रक पर नौकरी करता है।

मिनाक्षी ने बताया कि अंकित से मेरे अवैध सम्बन्धों का पता मेरे पति को चल गया था। घटना से 02 दिन पहले मेरे पति ने मुझसे अपना घर बचाने की बात कहकर अंकित को रास्ते से हटाने को कहा तो मैंने व मेरे पति ने योजना बनाकर अंकित को अपने घर बुलाया था तथा अभियुक्तगण संदीप, बब्लू, भूरे, अमित, गौरव, श्रीपाल उर्फ बहरा व मंगत को अपने साथ लेकर अंकित को कमरे में बन्द करके पीट पीटकर हत्या कर दी थी ।

थाना खतौली पुलिस द्वारा अभियुक्तगण से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आए अभियुक्तगण 1.संदीप पुत्र मामचन्द नि0 ग्राम जसौला थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर , 2.भूरे पुत्र जयभगवान नि0 ग्राम जसौला थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर , 3.श्रीपाल उर्फ बहरा पुत्र प्रकाश नि0 ग्राम जसौला थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

epmty
epmty
Top