मुठभेड़ में जख्मी हुए पशु चोर समेत दो गिरफ्तार- चोरी की भैंस व कटिया..

मुठभेड़ में जख्मी हुए पशु चोर समेत दो गिरफ्तार- चोरी की भैंस व कटिया..

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना नई मंडी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर पशु चोर को घायल कर दिया है। पुलिस ने उसके दूसरे साथी को भी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पशु चोरों के कब्जे से चोरी की दो भैंस, एक कटिया तथा चोरी की वारदात में इस्तेमाल फर्जी नंबर प्लेट लगी पिकअप गाड़ी तथा अवैध शस्त्र बरामद किए हैं।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के प्रयवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नई मंडी रूपाली राव के नेतृत्व में थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक की अगवाई में उप निरीक्षक विनीत मलिक, उप निरीक्षक संजय सिंह, हेड कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल महेंद्र, कांस्टेबल कुलदीप कुमार, कांस्टेबल रोहित कुमार एवं कांस्टेबल हिमांशु की टीम ने दो पशु चोरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।


जिनमें से एक बदमाश पुलिस का मुकाबला करते समय पुलिस की जवाबी कार्यवाही में गोली लगने से घायल हो गया है। मुठभेड़ में अरेस्ट किए गए पशु चोरों की पहचान सलमान उर्फ बच्ची पुत्र शाहिद निवासी गांव बघरा थाना तितावी मुजफ्फरनगर तथा आशु पुत्र आस मोहम्मद पुत्र सुल्तान निवासी बघरा थाना तितावी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है।

पुलिस ने दोनों के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा तथा एक खोखा कारतूस, पशुओं की चोरी में प्रयुक्त फर्जी नंबर प्लेट लगी महिंद्रा पिकअप तथा हरियाणा से चोरी की गई दो भैंस एवं एक कटिया बरामद की है।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दोनों पशु चोरों ने बताया है कि वह पड़ोसी राज्य से पड़ोसी राज्य हरियाणा से पशु चुराकर लाते हैं और उन पशुओं को जनपद मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों में बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते हैं।

उन्होंने बताया है कि उनके पास से बरामद हुई दोनों भैंस एवं कटिया बीती रात जनपद सोनीपत के गोहाना सदर थाना क्षेत्र से चोरी की थी और इन पशुओं को बेचने के उद्देश्य से ही हम जिले में आए थे। लेकिन पशुओं को बेचने से पहले ही पुलिस ने हमें पकड़ लिया है।

epmty
epmty
Top