पुलिस के तौर-तरीकों से नाराज DGP ने थानेदार को किया सस्पेंड

पुलिस के तौर-तरीकों से नाराज DGP ने थानेदार को किया सस्पेंड

लखनऊ। दंगा विरोधी उपकरण होने के बावजूद पथराव की स्थिति में स्टूल और डलिया को सुरक्षा कवच बनाने के तौर तरीकों से नाराज हुए डीजीपी ने उन्नाव पुलिस के थानेदार को सस्पेंड कर दिया है।

डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी उन्नाव पुलिस के तौर तरीकों से बुरी तरह नाराज हुए हैं। जिसके चलते डीजीपी ने स्थानीय थानेदार को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल उन्नाव पुलिस पथराव की एक वारदात हो जाने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने दंगा विरोधी उपकरण होने के बावजूद पथराव से निपटने के अनोखे ही तौर तरीके अपनाएं। पथराव से बचने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां पर रखे स्टूल और डलिया को ही पथराव से बचने के लिए अपना सुरक्षा कवच बना लिया।

इस समूचे घटनाक्रम का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जारीहो जाने के बाद डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने मामले का संज्ञान लेते हुए पथराव से बचने के उन्नाव पुलिस के तौर-तरीकों पर गहरी नाराजगी जताई। जिसके चलते उन्होंने उन्नाव पुलिस के एक थानेदार को सस्पेंड कर दिया है। गौरतलब है कि समय-समय पर पुलिस को दंगे और पथराव की वारदात से बचने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाता है। जिसके चलते मॉक ड्रिल के तहत पुलिस कर्मियों को दंगाईयों और पथराव कर लोगों को नियंत्रित करते हुए खुद के बचाव के उपाय भी बताए जाते हैं। इसके अलावा पथराव से निपटने और दंगे के दौरान दंगाइयों का मुकाबला करने के लिए पुलिस को दंगा विरोधी उपकरण भी दिए जाते हैं। लेकिन उन्नाव पुलिस ने जिस तरह से पथराव की स्थिति में स्टूल और डलिया को अपना सुरक्षा कवच बनाया है, उसे लेकर डीजीपी उन्नाव पुलिस के तौर तरीकों से बुरी तरह नाराज हैं।

epmty
epmty
Top