गजब का फंडा- दाऱु की खुशबू से महके तरबूज- तुरंत खुल गई ढोल की पोल

गजब का फंडा- दाऱु की खुशबू से महके तरबूज- तुरंत खुल गई ढोल की पोल

कानपुर। दक्षिण भारत की सुपरहिट फिल्म पुष्पा से प्रेरणा लेते हुए चालक और परिचालक ने दारू की तस्करी का नया फंडा इजाद किया और ट्रक के भीतर नीचे की तरफ दारू की पेटियां लादी और ऊपर तरबूज सजाकर अपनी मंजिल की तरफ निकल लिए। लेकिन एसटीएफ और पुलिस ने खेला करते हुए तस्करों के अरमानों पर पानी फेर दिया। तरबूज से शराब की गंध आते ही पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर तस्करी की शराब के साथ चालक एवं परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

जनपद कानपुर की कल्याणपुर थाना पुलिस ने बुधवार को शराब की तस्करी के बड़े खेल का पर्दाफाश किया है।


थाना प्रभारी ने बताया है कि एसटीएफ की ओर से दिए गए इनपुट पर पुलिस ने कल्याणपुर जीटी रोड पर सवेरे के समय चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध ट्रक को रोककर जब जांच पड़ताल की तो उसके भीतर तरबूज भरे हुए पाते गये थे, लेकिन सूचना को पुख्ता करने के लिए जब तरबूजों के नीचे पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गई तो उनके नीचे 250 पेटी शराब की छिपाकर रखी गई थी।

ट्रक दारू के ऊपर तरबूज लादकर चंडीगढ़ से चलकर बिहार जा रहा था। पुलिस ने बिहार के रहने वाले ट्रक ड्राइवर राम बाबू और खलासी अलीगढ़ निवासी इंद्रपाल को हिरासत में ले लिया है।

पूछताछ में चालक ने बताया है कि उन्हें प्रति चक्कर 50000 रुपए दारू ठिकाने पर पहुंचाने के मिलते हैं। उन्हें अवैध शराब सिंडीकेट से संबंधित कोई जानकारी नहीं है।कल्याणपुर पुलिस फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है।

epmty
epmty
Top