फर्श पर बापू की तस्वीर पडी मिलने पर राहुल के स्टाफ समेत 4 कांग्रेसी अरेस्ट

फर्श पर बापू की तस्वीर पडी मिलने पर राहुल के स्टाफ समेत 4 कांग्रेसी अरेस्ट

नई दिल्ली। सांसद राहुल गांधी के दफ्तर में हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के 4 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। हिरासत में लिए गए 4 लोगों में राहुल गांधी के दफ्तर का एक सहायक भी शामिल है। कांग्रेस ने पार्टी कार्यकर्ताओं की इस गिरफ्तारी को पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित बताया है।

दरअसल इसी साल की 24 जून को सीपीएम छात्र संघ तथा एसएफआई के सदस्यों ने राहुल गांधी के वायनाड स्थित दफ्तर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की थी। इस दौरान हुई हाथापाई की वजह से महात्मा गांधी की तस्वीर राहुल गांधी के दफ्तर के फर्श पर गिर गई थी। दफ्तर में तोड़फोड़ की घटना को लेकर कांग्रेस ने पुलिस में तहरीर में एसएफआई पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने सांसद के दफ्तर में तोड़फोड़ करते हुए महात्मा गांधी की तस्वीर को नुकसान पहुंचाया है। उधर सीपीएम हमेशा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर यही आरोप लगाती रही है।

शुक्रवार को अब घटना के तकरीबन 2 महीने बाद सक्रिय हुई पुलिस ने शिकायत करने वाली कांग्रेस पार्टी के ही 4 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। जिनके नाम नौशाद, केए मुजीब एसआर राहुल और केआर रतीश कुमार बताए गए हैं। रतिश कुमार राहुल गांधी के दफ्तर का सहायक है।

राज्य के विपक्षी दल कांग्रेस ने पार्टी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को पूरी तरह राजनीति से प्रेरित बताया है।

epmty
epmty
Top