शराब का कहर- लील ली दो की जिंदगी- कई गंभीर

शराब का कहर- लील ली दो की जिंदगी- कई गंभीर

फतेहपुर। शराब का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शराब के कारण दो लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर हालत में हैं। पुलिस व आबकारी विभाग लगातार अवैध रूप से शराब का व्यापार करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है, बावजूद इसके अवैध शराब का व्यापार नहीं रूक पा रहा है।

फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के गांव भौली में दंगल मौर्या पुत्र कामता मौर्या के यहां पीएम आवास योजना के तहत काॅलोनी का निर्माण चल रहा है। काॅलोनी में स्लैब डालने के लिए मजदूरों को बुलाया गया था। इसमें करीब 15 मजदूर काम पर लगे थे। काम पूरा करने के बाद मजदूर 40 वर्षीय शिवभोला पासवान, उसका भाई 45 वर्षीय शत्रुघ्न पासवान और 40 वर्षीय मोतीलाल प्रजापति ने शराब पी थी। विगत दिवस की देर शाम शिवभोला की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। आज सुबह उसके भाई शत्रुघ्न पासवान व साथी मोतीलाल की हालत बिगड़ी तो स्वजन शांतीनगर स्थित निजी नर्सिंग होम में ले गए। यहां उपचार से पहले ही मोतीलाल ने भी दम तोड़ दिया, जबकि शत्रुघ्न का गंभीर हालत में उपचार चल रहा है। बताया जाता है कि उन्होंने सुकेती देशी ठेके से शराब खरीदकर पी थी। वहीं बकेवर थाना क्षेत्र के गांव बेता निवासी सोनू की हालत भी शराब पीने से बिगड़ गई है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस और आबकारी विभाग मामले की जांच में जुटा हुआ है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।खोजी न्यूज़

epmty
epmty
Top