हवाई पट्टी की गारद में शामिल सिपाही ड्यूटी पर AC स्टैंड से लटका मिला

हवाई पट्टी की गारद में शामिल सिपाही ड्यूटी पर AC स्टैंड से लटका मिला

मेरठ। हवाई पट्टी की सुरक्षा के लिए लगाई गई गारद में शामिल सिपाही ड्यूटी के दौरान वर्किंग पैलेस पर AC के स्टैंड से लटका हुआ मिला है। सिपाही के शव के एक स्टैंड से लटके होने की जानकारी मिलते ही महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिपाही ने आत्महत्या की है अथवा ड्यूटी पर उसकी हत्या की गई है इसकी गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है।

दरअसल पड़ोसी जनपद शामली के जंधेडी गांव का रहने वाला नीरज कुमार वर्ष 2018 के दौरान पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। फिलहाल उसकी तैनाती मेरठ की पुलिस लाइन में थी। पुलिस लाइन से परतापुर हवाई पट्टी पर रोजाना पांच पुलिस कर्मियों की गारद लगाई जाती है। रोजाना की तरह बृहस्पतिवार की रात को भी शुक्रवार की तड़के तकरीबन 3.00 बजे ड्यूटी पर भेजे गए सिपाही नीरज कुमार को एसी के स्टैंड से लटका देखकर साथी पुलिस कर्मियों द्वारा मामले की पुलिस के अफसरों को जानकारी दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची परतापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी मिल रही है कि रोजाना लगाई जाने वाली पांच पुलिस कर्मियों की ड्यूटी में एक सिपाही तीन-तीन घंटे की ड्यूटी करता है। जबकि बाकी बचे चार पुलिसकर्मी आराम करते हैं। नीरज कुमार की ड्यूटी बृहस्पतिवार की रात 12.00 से 3.00 बजे तक हवाई पट्टी की सुरक्षा में लगी हुई थी। ड्यूटी चेंज करने के लिए जब दूसरा सिपाही उठा तो नीरज की तलाश की गई जो एक के स्टैंड पर रस्सी के सहारे लटका मिला। उसकी राइफल भी वहीं पर रखी हुई थी।

epmty
epmty
Top