अग्निवीर भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग का पर्दाफाश-चार अरेस्ट

अग्निवीर भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग का पर्दाफाश-चार अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय पर अग्निवीर योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती के लिए चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत फर्जी तरीके से कागजात तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जनपद की थाना सिविल लाइन पुलिस और आर्मी इंटेलीजेंट मेरठ की संयुक्त टीम ने 4 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज, एक मोबाइल फोन तथा तकरीबन ढाई लाख रुपए की नकदी बरामद की गई है।


बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ सिटी कुलदीप सिंह एवं सिविल लाइन थाना अध्यक्ष संतोष कुमार त्यागी ने बताया है कि जिला मुख्यालय पर अग्निवीर योजना के अंतर्गत सेना में युवाओं की भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है। सेना की इस भर्ती में अपना दखल देते हुए फर्जी तरीके से कागजात तैयार करने वाले गिरोह के संबंध में जब पुलिस को जानकारी मिली तो जनपद की थाना सिविल लाइन पुलिस एवं आर्मी इंटेलिजेंस मेरठ की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर मेरठ रोड स्थित कंपनी बाग के पास बने ट्यूबवेल के पीछे से छापामार कार्रवाई करते हुए सिकंदर सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी मोहल्ला पट्टी कालू ठिकौली थाना चांदीनगर जनपद बागपत, अनुज चौधरी पुत्र केंद्र सिंह निवासी ग्राम उदयपुर थाना सोनकपुर जनपद मुरादाबाद, प्रशांत चौधरी पुत्र मनवीर सिंह निवासी ग्राम मिठौली थाना हजरत गढी जनपद संभल तथा हिमांशु चौधरी पुत्र सतवीर सिंह निवासी ग्राम मिठौली थाना हजरत गढी जनपद संभल को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी रूप से तैयार की गई दो मार्कशीट, दो आधार कार्ड, एक आर्मी भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म, एक मार्कशीट, एक आधार कार्ड, एक परिचय पत्र, जो असली है, मार्कशीट प्रिंट तैयार करने वाले सौ पेपर, 1 ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन तथा 2 लााख 35 हजार रूपये बरामद किए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कौशल गुप्ता, उप निरीक्षक योगेश कुमार, उप निरीक्षक पवनदीप शर्मा, कांस्टेबल दिनेश, कांस्टेबल विमल एवं कांस्टेबल देवेश कुमार शामिल रहे।

epmty
epmty
Top