खुफिया रिपोर्ट के बाद दरोगाओं पर गिरी गाज-एसएसपी ने किया इधर से उधर

आगरा। पुलिस विभाग की छवि को सुधारने में गंभीरता के साथ लगे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुफिया रिर्पोट मिलने के बाद 16 दरोगाओं को इधर से उधर करते हुए पुलिस अफसरों में एक बार फिर से हड़कंप मचा दिया है। पिछले दिनों लाइन हाजिर किए गए 41 पुलिसकर्मियों के स्थान पर नई तैनातियों को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी लगातार पुलिस विभाग की छवि सुधारने के प्रयासों में लगे हुए हैं। पिछले दिनों लाइन हाजिर किए 41 दागी पुलिसकर्मियों के स्थान पर नई तैनातियों को लेकर एसएसपी द्वारा विचार दिया जा रहा है। इसी बीच देर रात किए गए बड़े विभागीय उलटफेर के अंतर्गत 16 दरोगाओं का एसएसपी द्वारा एक बार फिर से तबादला कर दिया गया है। 1 साथ तकरीबन डेढ़ दर्जन दरोगाओं के तबादलों से पिछले काफी समय से एक ही थाने में जमे पुलिस अफसरों में अब हड़कंप मचा हुआ है।

एसएसपी द्वारा एसएसआई हरीपर्वत अमित प्रसाद को एसएसआई थाना बाह, कमला नगर थाने में तैनात धर्मेंद्र सिंह यादव को एसएसआई थाना लोहामंडी, ज्ञानेंद्र कुमार को एसएसआई रकाबगंज, सुनील कुमार लांबा को हरीपर्वत से एसएसआई शाहगंज, लालता प्रसाद शर्मा को पुलिस लाइन से नाई की मंडी, राजपाल को पुलिस लाइन से थाना एमएम गेट, श्रीप्रताप सिंह को पुलिस लाइन से थाना मलपुरा, चौब सिंह को पुलिस लाइन से थाना एत्माद्दौला, अनिल कुमार यादव को पुलिस लाइन से ताजगंज, सुबोध कुमार को पुलिस लाइन से थाना मलपुरा, शिवकुमार शर्मा को पुलिस लाइन से एसएसआई थाना कमला नगर, अंकुर मलिक को शाहगंज से थाना हरीपर्वत, विधान चंद्र को बसई जगनेर से थाना शाहगंज, नीरज कुमार मिश्रा को थाना बाह से प्रभारी चुनाव सेल, रजनीश को पुलिस लाइन से थाना खेरागढ़ योगेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कस्बा थाना फतेहपुर सीकरी बनाया गया है।


